गीजर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, बिजली की भी होगी बचत

सर्दी के मौसम आ रहे हैं. ऐसे में ठंडा पानी लोगों को काफी परेशान करता है. उससे निजात पाने के लिए लोग अक्सर नए गीजर की खरीदारी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कौनसा गीजर आपके इस्तेमाल के हिसाब से सहूलियत भरा हो सकता है?

25 लीटर वाले गीजर Image Credit: @Tv9

भारत में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. सर्दियों के मौसम में आमतौर पर लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत ठंडे पानी से होती है. इसी परेशानी से निजात पाने के लिए लोग गीजर का सहारा लेते हैं. लेकिन मार्केट में गीजरों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि समझ नहीं आता कि किस स्पेसिफिकेशन वाले गीजर का चुनाव करें. साथ ही खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे सहूलियत के साथ-साथ बिजली की बचत भी होती रहे. ऐसे में 25 लीटर का गीजर लोगों के लिए एक अच्छा समाधान बन सकता है. इस खबर में हम आपको उन्हीं कुछ गीजर के फीचर्स और कीमत बताएंगे.

25 लीटर वाले गीजर को क्यों माना जाता है अच्छा

गीजर के साथ सबसे ज्यादा मुश्किल बिजली बिल का खर्च होता है. इसके लिए 25 लीटर वाला गीजर इस लिए भी अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें ज्यादा पानी स्टोर होगा. यानी आपको बार-बार गीजर बंद और खोलना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा ऑटो-कट और बिजली बचत जैसी सुविधाओं से लैस मार्केट में कई ऐसे गीजर हैं जिसको लेकर आप विचार कर सकते हैं.

Crompton Arno Neo 25L

क्रॉम्टन अर्नों नियो 25L स्टोरेज वाटर हीटर 5 स्टार रेटिंग से साथ आता है. जिसके कारण बिजली खपत में कमी आएगी. 25 लीटर की क्षमता के साथ आने वाले इस हीटर का इस्तेमाल आम घरों में आसानी से हो सकता है. इसके साथ ही 3 लेवल सेफ्टी की मदद से सुरक्षा की भी गारंटी मिलती है. अमेजन पर ग्राहकों ने इसे 3.9 रेटिंग दी है. वहीं 9,500 रुपये की कीमत वाले इस गीजर की कीमत वर्तमान में 6,999 रुपये हैं.

Havells Instanio Prime 25L Storage

हैवेल्स इंस्टानियो प्राइम 25L स्टोरेज वॉटर हीटर एक अच्छा मॉडल है. पानी के तापमान को समझने के लिए उसमें रंग बदलने वाले एलईडी रिंग इंडिकेटर भी है. ग्राहक को इसमें 5 साल की टैंक वारंटी मिलती है साथ ही इसकी मजबूत बनावट इसे टिकाऊ होने का भरोसा दिलाती है. अमेजन पर इसकी रेटिंग 4.4 है. 19,690 रुपये की कीमत वाले इस गीजर को फिलहाल अमेजन पर 54 फीसदी की छूट के साथ 8,999 रुपये पर बेचा जा रहा है.

AO Smith HSE-VAS-X-025L

एओ स्मिथ का एचएसई वीएएस एक्स एक मजबूत, जंग रोधी वॉटर हीटर है जिसे टिकाऊपन और ऊंची इमारत को फोकस में रख कर डिजाइन किया गया है. यह मॉडल बिजली बचत करने के साथ लगातार गर्म पानी देने के लिए बनाया गया है. अमेजन पर इसकी रेटिंग 4.2 है. कीमत की बात करें तो वर्तमान में अमेजन पर 41 फीसदी की छूट के साथ ये गीजर 7,498 रुपये में मिल रहा है.

V-Guard Victo DG 25L

वी गार्ड के 25 लीटर की क्षमता के साथ आने वाला यह मॉडल भी काफी सहूलियत देता है. BEE 5 स्टार की रेटिंग की वजह से बिजली की काफी बचत होगी. इससे इतर हीटर में ग्राहक को डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा मिलती है. 12,400 रुपये की कीमत वाले इस गीजर को फिलहाल 27 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अमेजन पर इसकी रेटिंग 4.4 है.