Home Loan Interest Rate : देश के इन 6 बैंकों ने सस्ता किया होम लोन, इंटरेस्ट रेट में की इतनी कटौती
RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में हुई कटौती के बाद, देश के ज्यादातर बैंकों ने होम लोन की ब्याज दर में कटौती की है. यह होम लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर है.

Home Loan: होम लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर है क्योंकि देश के कई बैंकों ने अपने होम लोन पर ब्याज दर में कटौती कर दी है. यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद हुई. अब तक देश के 6 बड़े बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दर घटा दी है. आरबीआई ने 7 फरवरी 2025 को अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की. अब यह घटकर 6.25 फीसदी हो गई है.
RBI के इस फैसले के बाद केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई प्रमुख बैंकों ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में कटौती की है.
रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट
रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट एक ऐसी दर होती है, जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं. यह दर सीधे तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट से जुड़ी होती है. यह ग्राहकों को या तो अपनी ईएमआई घटाने या फिर लोन की अवधि कम करने का विकल्प देती है. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद प्रमुख बैंकों ने अपनी रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दरों यानी RLLR में कमी की है.
इन बैंकों ने घटाई होम लोन की दर
केनरा बैंक – केनरा बैंक ने अपनी RLLR को 9.25 फीसदी से घटाकर 9.00 फीसदी कर दिया है. यह नई दर 12 फरवरी 2025 से लागू हो गई है. हालांकि, यह केवल उन्हीं खातों पर लागू होगी, जो 12 फरवरी 2025 या उसके बाद खोले गए हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा – BOB ने अपनी RLLR को 9.25 फीसदी से घटाकर 9.10 फीसदी कर दिया है. यह दर 7 फरवरी 2025 से लागू हो गई है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी RLLR को 9.25 फीसदी से घटाकर 9.00 फीसदी कर दिया है. यह दर 11 फरवरी 2025 से लागू हो गई है.
इंडियन ओवरसीज बैंक – इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपनी RLLR में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जिसके बाद यह 9.35 फीसदी से घटकर 9.10 फीसदी हो गई है.
पंजाब नेशनल बैंक – PNB ने अपनी RLLR को 9.25 फीसदी से घटाकर 9.00 फीसदी कर दिया है। यह दर 10 फरवरी 2025 से लागू हो गई है.
इसे भी पढ़ें- F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने इस शेयर पर लगा दिया बैन, कहा- आज नहीं होगा इसमें कारोबार
Latest Stories

Gold vs Equity पर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट, जानें कौन है मुनाफे के मैदान का असली महारथी?

PAN और फॉर्म 26AS से कैसे चेक कर सकते हैं अपना TDS स्टेटस, जानें- सबसे आसान प्रोसेस

बच्चे को बनाना है चैंपियन, तो जान लीजिए क्रिकेट-शतरंज-टेनिस की ट्रेनिंग का मंथली खर्च
