इन 7 पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश कर हो जाए मालामाल, 7 फीसदी से अधिक गारंटीड रिटर्न

डाकघर शाखाओं में कई छोटी बचत योजना खाते खोल सकते हैं. ये योजनाएं सरकार द्वारा समर्थित हैं. जब भी बात सेफ निवेश की बात आती है तो पोस्ट ऑफिस का नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसे में आइए जानते है पोस्ट ऑफिस के 5 ऐसी योजनाएं के बारे में जिसका गारंटीड रिटर्न 7% से अधिक है.

पोस्ट ऑफिस में निवेश करने का है अभी अच्छा मौका. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: GettyImages

निवेश करना लगभग हर भारतीय की आदत बनती जा रही है. निवेश अलग-अलग तरीके और अलग-अलग जगहों पर भी की जा सकती है. कई निवेश में ज्यादा रिटर्न मिलता तो है लेकिन वे जोखिम भरे भी होते है. जब भी बात सेफ निवेश की बात आती है तो पोस्ट ऑफिस का नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसे में आइए जानते है पोस्ट ऑफिस के 5 ऐसी योजनाएं के बारे में जिसका गारंटीड रिटर्न 7% से अधिक है.

डाकघर शाखाओं में कई छोटी बचत योजना खाते खोल सकते हैं. ये योजनाएं सरकार द्वारा समर्थित हैं. कुछ लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) शामिल हैं. भारतीय डाक की वेबसाइट (indiapost.gov.in) के अनुसार, डाकघरों में उपलब्ध सात लघु बचत योजनाएं, जो 7.0 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दे रही हैं:

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता (SCSS)

  • 8.2% प्रति वर्ष
  • यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए है.
  • न्यूनतम जमा 1000 रुपये, अधिकतम 15 लाख रुपये.

सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF)

  • 7.1% प्रति वर्ष
  • यह योजना लंबी अवधि के निवेश के लिए है.
  • न्यूनतम जमा 500 रुपये, अधिकतम 1.5 लाख रुपये.

सुकन्या समृद्धि खाता (SSA)

  • 8.2% प्रति वर्ष
  • यह योजना बेटियों के लिए है.
  • न्यूनतम जमा 250 रुपये, अधिकतम 1.5 लाख रुपये.

किसान विकास पत्र (KVP)

  • 7.5% प्रति वर्ष (चक्रवृद्धि)
  • यह योजना किसानों के लिए है.
  • न्यूनतम जमा 1000 रुपये, अधिकतम कोई सीमा नहीं.

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र

  • 7.7% प्रति वर्ष
  • यह योजना लंबी अवधि के निवेश के लिए है.
  • न्यूनतम जमा 1000 रुपये, अधिकतम कोई सीमा नहीं.

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना

  • 7.1% प्रति वर्ष
  • यह योजना लंबी अवधि के निवेश के लिए है.
  • न्यूनतम जमा 500 रुपये, अधिकतम 1.5 लाख रुपये.

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

  • 7.5% त्रैमासिक
  • यह योजना महिलाओं के लिए है.
  • न्यूनतम जमा 1000 रुपये, अधिकतम 2 लाख रुपये.