ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, देख लें ये लिस्ट
त्योहारी सीजन में कई बैंक आकर्षक दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे बैंकों के होम लोन की जानकारी देंगे जिनकी ब्याज दरें कम हैं. साथ ही वह कुछ खास ऑफर्स भी दे रहे हैं.
इस त्योहारी सीजन के दौरान क्या आप भी घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? ये वक्त माकूल है. फिलहाल कई बैंक आकर्षक दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे बैंकों के होम लोन की जानकारी देंगे जिनकी ब्याज दरें कम हैं. साथ ही वह कुछ खास ऑफर्स भी दे रहे हैं. होम लोन की ईएमआई के कैलकुलेशन के लिए हम लोन की राशि 75 लाख रुपये और लोन की अवधि 20 साल मान कर चल रहे हैं. आइए, जानते हैं किस बैंक के होम लोन की कितनी है दर.
Axis Bank
होम लोन पर एक्सिस बैंक का इंटरेस्ट रेट 8.60 फीसदी से 9.05 फीसदी है. यानी एक्सिस बैंक से होम लेने पर आपकी ईएमआई 65,562 रुपये से 69,910 रुपये होगी.
PNB Housing Finance
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस अपने ग्राहकों को 8.50 फीसदी से 10.95 फीसदी के इंटरेस्ट रेट पर होम लोन देता है. यानी पीएनबी से लोन लेने पर आपकी ईएमआई 65,087 रुपये से 77,159 रुपये होगी.
State Bank Of India
एसबीआई से होम लोन लेने पर ग्राहक को 8.60 फीसदी से 9.65 फीसदी तक का इंटरेस्ट देना होगा. आसान भाषा में बताएं तो आपकी ईएमआई 65,562 रुपये से 70,646 रुपये हो सकती है.
HDFC-LIC Housing
ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों 8.50 फीसदी के रेट पर होम लोन देते हैं. यानी ग्राहको की ईएमआई 65,087 रुपये के आसपास बनेंगे.
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 9.15 फीसदी से 10.50 फीसदी के दर पर होम लोन देता है. यानी ग्राहकों को हर महीने 68,205 रुपये से लेकर 74,878 रुपये तक का ईएमआई देना होगा.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
ध्यान रहे कि इन सभी बैंकों के प्रोसेसिंग फी के नाम पर लगने वाले अलग-अलग चार्जेज को इसमें नहीं जोड़ा गया है. इससे इतर त्योहारी सीजन में घर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. खरीदारी से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके पास शुरुआत में डाउन पेमेंट करने की पर्याप्त राशि है या नहीं. इससे इतर ट्रांसपेरेंसी के लिए रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) की वेबसाइट पर प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियों को वेरीफाई जरूर कर लें.
(डिस्क्लेमर: होम लोन के ये रेट डील4लोन्स डॉट कॉम से लिए गए हैं. होम लोन लेने से पहले बैंक से ब्याज दरों की जानकारी ले लें)