1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं क्रेडिट कार्ड से जुड़े ये नियम, यहां देखें पूरी लिस्ट
1 अप्रैल से भारत में बैंकिंग नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव पूरे देश के खाताधारकों पर असर डालेंगे. 1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड नियमों में कई छोटे बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. नए वित्तीय साल की शुरुआत के साथ कई बैंक जैसे SBI, IDFC फर्स्ट बैंक और एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करेंगे.
पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल से भारत में बैंकिंग नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव पूरे देश के खाताधारकों पर असर डालेंगे. क्रेडिट कार्ड के फायदे, बचत खाते के नियम, एटीएम से पैसे निकालने की नीति और कई चीजें प्रभावित होंगी. इनके बारे में जानना जरूरी है इससे आप फाइन से बच सकें. साथ ही बैंकिंग का पूरा लाभ ले सकें.
1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड नियमों में कई छोटे बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. नए वित्तीय साल की शुरुआत के साथ कई बैंक जैसे SBI, IDFC फर्स्ट बैंक और एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करेंगे. ये बदलाव फीस, रिवॉर्ड पॉइंट्स और फायदों पर असर डालेंगे. ऐसे में आइए आपको एक एक करके इसके बारे में बताते है.
SBI क्रेडिट कार्ड SBI कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स कुछ खरीदारी पर कम हो जाएंगे. SimplyCLICK SBI कार्ड से स्विगी पर अब 10X की जगह 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. लेकिन मिंत्रा, बुकमायशो और अपोलो 24 जैसे पार्टनर ब्रांड्स पर 10X पॉइंट्स मिलते रहेंगे. |
SBI एयर इंडिया कार्ड एयर इंडिया SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के रिवॉर्ड पॉइंट्स भी कम होंगे. एयर इंडिया SBI प्लेटिनम कार्ड से अब हर 100 रुपये पर 15 की जगह 5 पॉइंट्स मिलेंगे. वहीं, एयर इंडिया SBI सिग्नेचर कार्ड से 30 की जगह 10 पॉइंट्स मिलेंगे. |
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर के बाद एक्सिस बैंक अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड के फायदों में बदलाव कर रहा है. 18 अप्रैल 2025 से कार्ड रिन्यू करने वालों से सालाना फीस नहीं ली जाएगी. लेकिन महाराजा क्लब की मुफ्त मेंबरशिप जैसे कुछ खास फायदे खत्म हो जाएंगे. |
IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड 31 मार्च से IDFC फर्स्ट बैंक अपने क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड के माइलस्टोन रिवॉर्ड्स बंद कर देगा तब तक महाराजा पॉइंट्स मिलते रहेंगे. लेकिन बाद में यह कार्ड खत्म हो जाएगा. क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप और मुफ्त वाउचर्स जैसे प्रीमियम इकोनॉमी टिकट और क्लास अपग्रेड भी बंद हो जाएंगे. 31 मार्च 2025 के बाद रिन्यू करने वालों की एक साल की फीस माफ होगी लेकिन विस्तारा से जुड़े ट्रैवल फायदे हट जाएंगे. |
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित