धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर इन छात्रों को मिले 2 लाख रुपये, देखें पूरी लिस्ट
रिलायंस फाउंडेशन ने साल 2024-25 के लिए अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 5000 छात्रों का चयन किया गया है. करीब 100,000 छात्रों ने आवेदन किया था. फाउंडेशन ने अपनी चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन कई आधारों पर किया, जिनमें 12वीं में प्राप्त अंक और परिवार की आर्थिक स्थिति शामिल हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरजलाल हीरानंद अंबानी उर्फ धीरू भाई अंबानी की 28 दिसंबर को 92वीं जयंती है. इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन ने 2024-25 के लिए अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप का रिजल्ट जारी किया है. इसके तहत फाउंडेशन ने पूरे देश से 5000 सबसे होनहार अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स का चयन किया है. रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए इस साल भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 100,000 आवेदन मिले थे. फाउंडेशन ने अपनी चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन कई आधारों पर किया, इसके तहत उम्मीदवारों के 12वीं के मार्क्स और परिवार की आर्थिक स्थिति जैसे क्राइटेरिया शामिल है.
क्या मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत सेलेक्ट स्कॉलर्स को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, मेंटरशिप और भविष्य में अपना करियर बनाने के अवसर दिए जाएंगे.
किन्हें मिला लाभ?
चयनित उम्मीदवारों में 147 विकलांग छात्र हैं, जो देश के 540 जिलों से आते हैं और 1300 स्कूलों से शिक्षा प्राप्त की है. खास बात यह है कि जिन स्कॉलर्स का चयन हुआ है, उनमें से 70 फीसदी ऐसे हैं जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है और 83 फीसदी ऐसे हैं जिनकी 12वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक आए हैं.
कब शुरु हुई थी यह स्कीम?
दिसंबर 2022 में नीता अंबानी ने 10 सालों में 50,000 स्कॉलरशिप देने की घोषणा की थी और यह योजना निजी तौर पर छात्रों को आर्थिक सहायता देने की सबसे बड़ी योजना है. तब से अब तक हर साल करीब 5,100 छात्र छात्रवृत्ति ले रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि हमें देश के ऐसे युवाओं की पहचान करनी है, जो देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें, जिसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस स्कॉलरशिप के माध्यम से हम छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने और भारत के विकास की कहानी में अपना योगदान देने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं.
कहां देखें पूरी लिस्ट?
रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जारी की गई स्कॉलरशिप की पूरी लिस्ट www.reliancefoundation.org पर देखी जा सकती है.