अप्रैल से महंगा होगा थर्ड-पार्टी मोटर इंश्योरेंस, 15 से 20 फीसदी तक बढ़ सकती हैं कीमतें
अप्रैल से थर्ड-पार्टी मोटर बीमा 15-20% महंगा हो सकता है. इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बढ़ते क्लेम और स्थिर प्रीमियम दरों के कारण बीमा कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हो रहा है. New India Assurance और Go Digit जैसी कंपनियों का क्लेम और लॉस रेशियो बढ़ा है. छोटी कारों का प्रीमियम ₹2,500 और मिड-साइज कारों का ₹4,000 हो सकता है.
Third-Party Insurance: अगर आपने अपनी वाहन का थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस नहीं कराया है, तो जल्द करवा लें, क्योंकि 1 अप्रैल से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. इंश्योरेंस इंडस्ट्री में लगातार बढ़ते क्लेम और स्थिर प्रीमियम रेट के कारण दबाव बढ़ रहा है, जिससे बीमा कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हो रहा है. इसी वजह से कंपनियां इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी पर विचार कर रही हैं. यदि ऐसा होता है, तो इसमें 15 फीसदी से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
क्यों बढ़ रहे हैं इंश्योरेंस रेट?
थर्ड-पार्टी (TP) अवॉर्ड इंफ्लेशन सालाना 11-12 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, जिससे बीमा कंपनियों पर वित्तीय दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके विपरीत, पिछले 5-7 वर्षों में प्रीमियम दरों में औसतन केवल 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनियों की मुनाफा प्रभावित हो रही है. वित्तीय वर्ष FY24 और FY23 में मोटर TP का नेट क्लेम रेशियो 82 फीसदी रहा, जबकि लास्ट क्लेम रिशियो FY24 में 88 फीसदी और FY23 में 91 फीसदी तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- ETF या फिजिकल गोल्ड, कहां करें निवेश? जानिए 15 साल में किसने दिया ज्यादा रिटर्न
बीमा कंपनियों पर असर
इकोनॉमिक्स टाइम के रिपोर्ट के मुताबिक, New India Assurance का क्लेम रेशियो वित्त वर्ष FY24 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 102 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 93 फीसदी था, जिससे इंश्योरेंस इंडस्ट्री की चुनौतियां बढ़ गई हैं. इसी तरह, Go Digit का लॉस रेशियो भी 61 फीसदी से बढ़कर 65 फीसदी हो गया है. बीमा दरों में संभावित बढ़ोतरी पर कई कंपनियां अगले वित्त वर्ष में प्रीमियम दरों में बढ़ोतरी कर सकती है, जिससे कंपनियों को बढ़ते क्लेम दबाव से राहत मिल सकती है।
किन वाहनों पर कितना असर?
वाहन प्रकार | मौजूदा प्रीमियम | संभावित नया प्रीमियम |
---|---|---|
छोटी कारें (1000cc तक) | ₹2,100 | ₹2,500 |
मिड-साइज कार (1000-1500cc) | ₹3,400 | ₹4,000 |