अंबेडकर के नाम से आज भी चलता है बैंक और इंन्वेस्टमेंट फंड, जानें कैसे मिलता है पैसा

अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है. अंबेडकर जी के नाम पर सिर्फ सड़कें और स्कूल नहीं बल्कि बैंक, निवेश फंड और मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी भी चलाई जा रही हैं. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से है ये बैंक Image Credit: Money 9

Ambedkar Jayanti: अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है. यह दिन भारत के महान समाज सुधारक और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की याद में मनाया जाता है. डॉ. अंबेडकर के नाम पर सिर्फ सड़कें और स्कूल नहीं बल्कि बैंक, निवेश फंड और मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी भी चलाई जा रही हैं. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड

राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस के मुताबिक, इस संस्था की शुरुआत साल 2012 में महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में हुई थी. जब जिले का बैंक संकट में था तब कुछ लोगों ने मिलकर इस संस्था को शुरू किया ताकि आम लोगों को सुरक्षित और अच्छा वित्तीय सहारा मिल सके. ये संस्था हर साल मुनाफे में रही है. पिछले 13 सालों से 13 फीसदी तक का डिविडेंड शेयरधारकों को दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े: IPL में ताबड़तोड़ छक्के, बैट का ये हिस्सा बन जाता है ‘बाहुबली’; जानें इसके पीछे का साइंस और 300 साल पुराना नाता

संस्था को हर साल “A ग्रेड” की ऑडिट रेटिंग मिलती है. इस संस्था में कई सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. इसमें कोर बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मुफ्त RTGS / NEFT सेवा, लोन और लॉकर सुविधा, SMS अलर्ट, स्कैन करके पेमेंट, सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, डेली डिपॉजिट, लोन अकाउंट आदि शामिल है.

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर निवेश फंड (SC/ST के लिए)

महाराष्ट्र सरकार ने SC/ST वर्ग के उद्यमियों के लिए यह योजना शुरू की है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. यह योजना उन्हीं लोगों के लिए है जिनकी कंपनी पूरी तरह SC/ST लोगों की है. इस फंड से SC/ST लोग जिनकी कंपनी पूरी तरह उन्हीं की हो वे फायदा उठा सकता है. साथ ही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस सेक्टर से जुड़ी हो. इस योजना को आईडीबीआई कैपिटल के द्वारा चलाया जा रहा है.

महाराष्ट्र में ही बिजनेस होना चाहिए. जाति प्रमाण पत्र और जाति वैधता प्रमाणपत्र जरूरी है. शराब, तंबाकू, सोना, डायमंड, रियल एस्टेट, ट्रेडिंग आदि से जुड़ी कंपनियों को फंड नहीं मिलेगा. कम से कम 20 फीसदी निवेश कंपनी के मालिकों को खुद करना होगा. कंपनी की कमान हमेशा SC/ST लोगों के पास रहनी चाहिए.