15x15x15 का फॉर्मूला बना देगा करोड़पति! समझिए क्‍या है निवेश का ये फंडा

अगर आप भविष्य में पड़ने वाली कुछ जरूरतों के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं. या फिर रिटायर होने के बाद के खर्च को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहते हैं, तो एसआईपी एक बढ़िया तरीका है. हम आपको निवेश का एक ऐसा फॉर्मूला बताने जा रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना देगा.

किनके लिए है ये फॉर्मूलाअगर आप भी भविष्य में पैसों की तंगी न हो इसके लिए सचेत हैं. और म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं. तो यह फॉर्मूला आपके लिए ही है. इससे आप एसआईपी के जरिए निवेश करके पैसे सेव कर सकते है.
1 / 6
क्या है फॉर्मूलायह फॉर्मूला बेसिकली निवेशकों के लिए मार्केट में निवेश करने का यह बेहतर तरीका बताता है. इसे 15x15x15 फॉर्मूला कहते है. इसके जरिए शुरुआती निवेशक 15 सालों तक लगातार निवेश करके 1 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे बचा सकते हैं.
2 / 6
फॉर्मूला कैसे काम करता हैइस फॉर्मूले में पहले 15 का मतलब है कि 15000 रुपये की एसआईपी करनी है हर महीने. दूसरा 15 आपके सालाना 15 फीसदी रिटर्न को दर्शाता है. वहीं, तीसरा 15 साल तक निवेश को दर्शाता है.
3 / 6
कितना होगा कैलकुलेशनअगर आप 15x15x15 फॉर्मूले के हिसाब से आप 15 हजार रुपये 15 सालों तक निवेश करते है तो 15 साल बाद आपका कुल निवेश 27,00,000 रुपये को हो जाएगा.
4 / 6
कितना मिलेगा रिटर्नअगर आप इस फॉर्मूले के हिसाब से निवेश करते हैं तो 15 फीसदी के सालाना रिटर्न के साथ, 15 सालों में आपको करीब 74,52,946 रुपये का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन मिलेगा.
5 / 6
कुल कितने होगें पैसेअगर आप 15 सालों तक इसी तरीके से निवेश करते हैं. तो पूंजी और लाभ दोनों मिलाकर आपके पास करीब 1,01,52,946 रुपये होंगे. मतलब कि आप 15 सालों में करोड़पति बन जाएंगे.
6 / 6