ट्रेडिंग टिप्स के नाम पर ठगी कर रहे हैं स्कैमर्स, ज्यादा कमाई का लालच डुबाएगी पैसा, ऐसे बचें
तिरुप्पुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति से ₹25.79 लाख की धोखाधड़ी की गई. आरोपी ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप और WhatsApp ग्रुप के जरिए IPO में निवेश का झांसा देकर ठगी की. साइबर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
Cyber Fraud Fake Trading App: साइबर अपराधियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी लोगों को अलग-अलग तरीकों से अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चेन्नई के तिरुपुर में देखने को मिला है, जहां पर स्कैमर ने एक व्यक्ति को वित्तीय सलाह देने और फर्जी एप के में निवेश में नाम पर ठगी की है. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेजा है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
IPO में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी
द हिंदू के रिपोर्ट के अनुसार, अपराधियों ने तिरुप्पुर के रहने वाले एक शख्स से आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कहा. उसे एक फर्जी ‘Adit Pro’ नाम की संस्था में निवेश करने को कहा गया. अपराधियों ने शख्स को ज्यादा मुनाफे का झांसा दिया. इसके अलावा अपराधी एक WhatsApp ग्रुप के जरिए शख्स को शेयर बाजार की टिप्स और आईपीओ में निवेश के झूठे सुझाव भी देते थे.
कैसे हुआ पर्दाफाश
पीड़ित व्यक्ति आरोपियों के झांसे में आकर 25 लाख रुपये का निवेश कर चुका था. लेकिन कुछ समय बाद जब उसे वादे के मुताबिक रिटर्न नहीं मिला, तो उसे शक हुआ. उसने पुलिस में केस दर्ज कराया. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि निवेश की गई संस्था ही फर्जी थी. बैंक खातों की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कमीशन के बदले दिया खाता
पुलिस ने आरोपी पेरुमनल्लूर के खातों से पता लगाया कि उसने कमीशन के बदले अपना बैंक खाता साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराया था. पुलिस के मुताबिक उसका खाता देशभर में दर्ज 35 साइबर क्राइम मामलों से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज
यहां दर्ज कराएं शिकायत
साइबर क्राइम विभाग ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी ऑनलाइन जॉब या इनवेस्टमेंट ऑफर से सावधान रहें, जिसमें पूरी जानकारी और वैधता न हो. यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकता है या शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवा सकता है.