EPFO से ज्‍यादा पेंशन के लिए 1.65 लाख मेंबर्स को जमा करने होंगे अतिरिक्‍त पैसे, 21885 सदस्‍यों को PPO हुआ जारी

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत ज्यादा पेंशन पाने के लिए पेंशनभोगियों द्वारा कुल 17,48,768 आवेदन जमा किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निपटान पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है

ज्यादा पेंशन के लिए जमा करने होंगे ज्यादा पैसे. Image Credit: tv9 भारतवर्ष

एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने 21,885 पेंशन भुगतान आदेश जारी किए हैं और 1.65 लाख पात्र सदस्यों से ज्यादा पेंशन के लिए अतिरिक्त पैसे जमा करने को कहा है. EPFO के मुताबिक, कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के तहत ज्यादा पेंशन पाने के लिए पेंशनभोगियों द्वारा कुल 17,48,768 अप्लीकेशन जमा किए गए हैं. खास बात यह है कि EPFO की इस पहल से उन सदस्यों को लाभ होगा जो ज्यादा पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत ज्यादा पेंशन पाने के लिए पेंशनभोगियों द्वारा कुल 17,48,768 आवेदन जमा किए गए हैं. मंत्री ने सदन को बताया कि 28 जनवरी, 2025 तक इन 17.48 लाख अप्लीकेश में से 1,65,621 मामलों में डिमांड नोटिस यानी सदस्यों को हाई पेंशन पात्रता के लिए शेष राशि जमा करने की सूचना जारी की गई है और 21,885 पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bonus, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट वाला सुपर हफ्ता, Nestle, ONGC समेत कई स्टॉक्स में रहेगी तेज हलचल

मंत्री ने क्या दी जानकारी

उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निपटान पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए फील्ड कार्यालयों को मामलों के निपटान के लिए स्पष्टीकरण जारी किए गए हैं. मंत्री ने कहा कि हाई वेतन पर पेंशन के मामलों पर 4 नवंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. ईपीएफओ द्वारा सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने के लिए एक एफिशिएंसी विकसित की गई है. ऑनलाइन सुविधा सदस्यों के लिए 26 फरवरी, 2023 से बढ़ाकर 11 जुलाई, 2023 कर दिया गया था.

संयुक्त आवेदन फॉरवर्ड की तारीख

मंत्री ने कहा कि सदस्यों के लिए हाई पेंशन के लिए संयुक्त आवेदन फॉरवर्ड करने की तारीख 30 सितंबर, 2023 तक और उसके बाद 31 मई, 2024 तक बढ़ा दी गई. इसके अलावा, सभी सदस्यं को 31 जनवरी, 2025 तक हाई वेतन पर पेंशन के लिए आवेदन फॉरवर्ड करने का अंतिम अवसर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Income Tax Cut Explained: कैसे Calculate होगा Tax, दूर कर लो हर कनफ्यूजन!