शॉपिंग के दीवानों के लिए खास है ये 5 क्रेडिट कार्ड, देते हैं बेस्ट रिवार्ड और कैशबैक
फेस्टिव और वेडिंग सीजन में खर्चों पर कंट्रोल रखने के लिए ये 5 क्रेडिट कार्ड बेहतरीन हैं. रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक और शानदार डिस्काउंट के साथ ये कार्ड आपकी जेब के लिए फायदेमंद साबित होंगे.
देश में गणेश चतुर्शी के साथ त्यौहारी सीजन का आगमन हो चुका है. कुछ ही वक्त में शादी सीजन की धूम भी देखने को मिलेगी. लेकिन फेस्टिव सीजन में खुशी और उल्लास के साथ बहुत सारे खर्च भी आते हैं. फेस्टिव सीजन में घर को सजाने से लेकर नए कपड़े-आभूषण खरीदने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे वक्त में एक्सट्रा क्रेडिट की दरकार हर किसी को होती है.
क्रेडिट कार्ड कई तरह से आपको फायदा पहुंचाते है. शॉपिंग के लिए तो यह बेहतरीन ऑप्शन होता है क्योंकि इस दौरान आप कैशबैक, छूट और रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन मार्केट में हजारों के तादाद में कार्ड बेंचने वाली कंपनियां अक्सर सही कार्ड के चयन को ग्राहकों के लिए चुनौतीपूर्ण बना देती हैं. ग्राहक अपने खर्च करने के पैटर्न और अपने जरूरत को ध्यान में रखते हुए सही कार्ड का चयन कर सकते हैं. आर्टिकल में उन पांच कार्ड की लिस्ट है जो शॉपिंग पर सबसे ज्यादा रिवॉर्ड प्वॉइंट और डिस्काउंट मुहैया कराते हैं.
खर्च के पैटर्न पर ध्यान दें.
क्रेडिट कार्ड के चयन से पहले आप इस बात का आंकलन करें कि आप सबसे ज्यादा किस डिवीजन में खर्च करते हैं. यह किराने का सामान, ईंधन, होटल रेस्तंरा में खाना या ऑनलाइन शॉपिंग सेक्टर हो सकता है. अलग-अलग क्रेडिट कार्ड खर्च के सेक्टर के मुताबिक अलग-अलग रिवॉर्ड देते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप Amazon या Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर अक्सर खरीदारी करते हैं , तो Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड जैसा को-ब्रांडेड कार्ड खास ऑफर और ज्यादा कैशबैक के जरिए काफी बचत करा सकता है.
ज्वाइनिंग फीस की जांच करें
अधिकांश शॉपिंग और रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड में जॉइनिंग फीस और सालाना मेंटेनेंस चार्ज शामिल होता है. इन लागतों को उस रिवॉर्ड अमाउंट से तौलना जरूरी है जो आप उस कार्ड से हासिल कर सकते हैं. इससे आप अतिरिक्त लागतों की चिंता किए बिना अपने फायदे का लाभ उठा सकते हैं.
रिवॉर्ड पॉइंट और डिस्काउंट का आंकलन करें
कुछ कार्ड हर खरीदारी पर कैशबैक देते हैं, जबकि अन्य रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं. रिवॉर्ड पॉइंट को बाद में भुनाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सही है जो खाने-पीने और किराने के सामान जैसे दैनिक खर्चों पर हाई रिवॉर्ड पॉइंट की तलाश में हैं. इसके साथ ही कुछ क्रेडिट कार्ड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, ईंधन सरचार्ज, ट्रैवेल इंश्योरेंस जैसे तमाम लाइफस्टाइल से जुड़े चिजों पर अच्छा बोनस देते हैं. कार्ड लेते वक्त हमेशा इन अतिरिक्त सुविधाओं की जांच करें क्योंकि यह कार्ड के टोटल वैल्यू को बढ़ा देते हैं.
कई क्रेडिट कार्ड की कुछ ब्रांड या ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ साझेदारी होती है. जब आप किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए उन वेबसाइट या ब्रांड से कुछ खरीदते हैं तो आपको डिस्काउंट और कैशबैक मिलता है. आरबीएल बैंक बैंकबाजार सेवमैक्स क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड पार्टनर आउटलेट के साथ रोमांचक शॉपिंग डील मुहैया करते हैं. ज्यादा बचत के लिए अपने फेवरेट ब्रांड के साथ साझेदारी के कार्ड का चयन करना आपके लिए किफायती है.
साल 2024 में बेस्ट क्रेडिट कार्ड
शॉपिंग और रिवॉर्ड के लिहाज से RBL Bank BankBazaar Savemax Credit Card, Federal Bank VISA Signet Credit Card, SBI Simply Save Credit Card और Amazon ICICI Pay Credit Card आपके लिए किफायती साबित हो सकते हैं. Yes Bank Finbooster Credit Card केवल रिवॉर्ड प्वाइंट के हिसाब से अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है.