इन 5 क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन गैजेट्स पर मिलेगा तगड़ा कैशबैक! उठाए शॉपिंग का डबल लुत्फ

अगर आप जल्द ही ऑनलाइन गैजेट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले कैशबैक ऑफर को जानना जरूरी है. यहां कुछ कार्ड्स की जानकारी दी गई है, जो खरीदारी पर अच्छा लाभ दे सकते हैं.

इन क्रेडिट कार्ड से पाएं तगड़ा मुनाफा Image Credit: FreePik

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो यह सुनिश्चित करना समझदारी होगी कि आपका कार्ड इस खरीदारी पर कैशबैक देता है या नहीं. आजकल, अधिकांश लोग अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों जैसे डाइनिंग, मूवी और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करते हैं.

कुछ क्रेडिट कार्ड्स विशेष रूप से कैशबैक देने में अच्छे माने जाते हैं जबकि कुछ मनोरंजन पर खर्च करने पर आकर्षक ऑफर देते हैं. वहीं, कुछ कार्ड्स गैजेट खरीदारी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. यहां हम उन 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बता रहे हैं जो गैजेट्स के शौकीनों के बीच लोकप्रिय हैं.

  1. Amazon Pay ICICI Credit Card
  1. SBI Cashback Credit Card
  1. HDFC Bank Millennia Credit Card
  1. Flipkart Axis Bank Credit Card
  1. Axis Bank ACE Credit Card

महत्वपूर्ण बातें जो ध्यान में रखें

अपने पसंदीदा शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के अनुरूप कार्ड का चयन करें.
जॉइनिंग और एनुअल फीस को समझें और खर्च की सीमा पर वेव ऑफ की जांच करें.
सुनिश्चित करें कि कार्ड आपकी खरीदारी के लिए पर्याप्त क्रेडिट लिमिट देता हो.
कुछ कार्ड्स महंगी खरीदारी के लिए EMI विकल्प देते हैं जिससे वित्तीय बोझ कम होता है.

इन क्रेडिट कार्ड्स का चयन करते समय इन बातों का ध्यान रखें और गैजेट खरीदारी पर अधिक से अधिक कैशबैक और लाभ उठाएं.