FD में करें निवेश और पाएं 9 फीसदी का रिटर्न! जानिए कौन से बैंक हैं सबसे आगे

फिक्स्ड डिपॉजिट में 9 फीसदी तक का रिटर्न देने वाले बैंकों की लिस्ट सामने आई है. छोटे वित्तीय बैंक निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं, लेकिन क्या ये सुरक्षित हैं? जानिए पूरी जानकारी और समझें जोखिम और फायदे.

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) Image Credit: FreePik

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जिसे टर्म डिपॉजिट भी कहा जाता है, भारत में सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपको एक निश्चित तारीख पर सुरक्षित और स्थिर रिटर्न मुहैया करती है. निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक आधार पर ब्याज भुगतान योजना चुन सकते हैं.

9 फीसदी तक ब्याज दर

छोटे वित्तीय बैंकों (Small Finance Banks) में कुछ चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर निवेशकों को 9 फीसदी तक की ब्याज दर मिल रही है. यह ब्याज दर 3 करोड़ रुपये से कम की राशि पर और 60 साल से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है.

दिसंबर 2024 में छोटे वित्त बैंकों द्वारा दिया जाने वाला उच्चतम ब्याज:

बैंक का नामब्याज दर (%)अवधि
AU Small Finance Bank818 महीने
Equitas Small Finance Bank8.25888 दिन
ESAF Small Finance Bank8.252 साल से लेकर 3 साल से कम
Jana Small Finance Bank8.251 साल से लेकर 3 साल तक
NorthEast Small Finance Bank9546 दिन से लेकर 1111 दिन तक
Suryoday Small Finance Bank8.62 साल से लेकर 3 साल तक
Unity Small Finance Bank91001 दिन
Utkarsh Small Finance Bank8.52 साल से लेकर 3 साल तक; 1500 दिम

यह भी पढ़ें: 15000 साइट्स बंद, नामी इंफ्लुएंसर्स बैन! स्टॉक्स पर निवेशक हो रहे थे गुमराह

छोटे वित्तीय बैंक कितने सुरक्षित हैं?

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार, “भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) छोटे वित्तीय बैंकों को नियंत्रित और प्रबंधित करता है. ये बैंक भी सभी बैंकिंग नियमों जैसे वैधानिक तरलता अनुपात (SLR), नकद आरक्षित अनुपात (CRR) का पालन करते हैं. RBI इन बैंकों के लिए सख्त नियम तय करता है जिससे इनकी सुरक्षा सुनिश्चित होती है. इसलिए, छोटे वित्तीय बैंक अन्य बैंकों जितने ही सुरक्षित हैं.”

फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के लिए एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प है. हालांकि, निवेश से पहले संभावित जोखिम और ब्याज दरों की तुलना जरूर करें ताकि आपको बेहतर रिटर्न मिल सके.