आधार कार्ड पर छपे नाम और पता को कितनी दफा बदल सकते हैं आप? जानें पूरी प्रक्रिया और अंतिम तारीख

आधार कार्ड के इस्तेमाल को देखते हुए भारत के नागरिकों के लिए ये जरूरी हो जाता है कि वह अपने आधार में लिखी जानकारी को समय-समय पर अपडेट करते रहे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आधार की कुछ जानकारियों को एक लिमिट तक ही बदला जा सकता है?

कितना दफा कर सकते हैं आधार कार्ड को अपडेट? Image Credit: Priyanka Parashar/Mint via Getty Images

भारत में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के पास आधार कार्ड को जारी करने की जिम्मेदारी है. भारत के लोगों के लिए आधार कार्ड की जरूरत कई कामों में पड़ती है. नया सिम लेने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने और पासपोर्ट के लिए आवेदन करने तक, आधार कार्ड की जरूरत इन सभी मौकों पर पड़ती है.

समय-समय पर अपडेट करें आधार कार्ड की जानकारियां

आधार कार्ड के व्यापक इस्तेमाल को देखते हुए भारत के नागरिकों के लिए ये जरूरी हो जाता है कि वह अपने आधार में लिखी जानकारी को समय-समय पर अपडेट करते रहे. इससे आधार को बतौर डॉक्यूमेंट जिन जगहों पर दिया गया है वहां पर वेरिफिकेशन में परेशानी नहीं आएगी. लेकिन अगर वहीं जानकारी गलत पाई जाती है तब आधार कार्ड होल्डर मुश्किल में पड़ सकता है. इसलिए अपनी बदलती जानकारी के साथ ही आधार में बदलाव करते रहना चाहिए.

क्यों अपडेटेड रखना चाहिए आधार?

आधार कार्ड पर लिखी तमाम जानकारियों को अपडेट किया जा सकता है. जैसे आधार कार्ड होल्डर का नाम, पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर. ये सारी जानकारियों को कार्ड होल्डर घर बैठे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट कर सकता है. हालांकि उसको अपडेट करने की एक सीमा भी है. उससे ज्यादा आधार  कार्ड होल्डर जानकारियों को नहीं बदल सकता है.

कितनी दफा और क्या कर सकेंगे बदलाव?

आधार कार्ड होल्डर अपने नाम को एक लिमिट तक ही बदल सकता है. कार्ड होल्डर पूरे जीवन में अपने नाम को केवल दो बार ही बदल सकता है. लिमिट से ज्यादा बदलाव करने की स्थिति में कार्ड होल्डर को यूआईडीएआई के क्षेत्रीय दफ्तर से स्पेशल मंजूरी लेनी होगी. साथ ही उसके पास नाम बदलने को लेकर सभी जरूरी कागजात होने चाहिए. वहीं आधार कार्ड में लिखे एड्रेस को कार्ड होल्डर अनगिनत बार बदल सकता है. यानी पता बदलने को लेकर कोई तय लिमिट नहीं है. ये बदलाव कार्ड होल्डर यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन करके कर सकता है.

आधार अपडेट में कितना समय लगता है?

यूआईएडीएआई का कहना है कि वह अपडेट के लिए आए सभी आधार रिक्वेस्ट को 90 दिनों के अंदर पूरा करता है. अगर किसी आधार कार्ड होल्डर का रिक्वेस्ट 90 दिनों के बाद भी अपडेट नहीं होता है उस स्थिति में वह यूआईडीएआई के पास 1947 पर कॉल करके शिकायत कर सकता है.

अक्टूबर 2024 से पहले करा लें फ्री अपडेट

आधार कार्ड की जानकारियों को अपडेट करने को लेकर यूआईडीएआई ने अक्टूबर 2024 का डेडलाइन रखा है. इस महीने तक आधार से जुड़े अपडेट बिल्कुल मुफ्त में हो सकेंगे, वहीं तय समय के बाद अपडेट करने पर आधार कार्ड होल्डर को तय चार्ज देने होगा.