अब झटपट मिलेगा अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट, सरकार और RBI ने कर ली तैयारी!

सरकार और RBI ने मिलकर बैंकों में पड़े 78,213 करोड़ रुपये के Unclaimed Amount को लौटाने का बड़ा प्लान तैयार किया है.FY26 से एक आसान मैकेनिज्म पूरी तरह से लागू हो जाएगा, जिससे लोगों को अपना Unclaimed Amount वापस पाने में आसानी होगी.इसके साथ ही 1 अप्रैल से Unclaimed Deposit और Inactive Account पर RBI की नई गाइडलाइंस भी लागू होंगी.

Unclaimed Amount वे रकम होती हैं जो लंबे समय से बैंक खातों में बिना किसी लेनदेन के पड़ी रहती हैं.इनमें निष्क्रिय अकाउंट, बिना क्लेम किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खाते शामिल होते हैं.अगर कोई व्यक्ति अपने Unclaimed Amount को चेक करना चाहता है, तो वह अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या RBI के पोर्टल से यह जानकारी प्राप्त कर सकता है.

इस योजना से लोगों को अपने पैसों को वापस पाने में आसानी होगी और बैंकों को भी निष्क्रिय खातों को मैनेज करने में सहूलियत मिलेगी.सरकार और RBI की यह पहल बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शिता लाने और ग्राहकों को उनके हक का पैसा दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.