नौकरी बदलने पर UAN बदलना क्या जरूरी है, जानें नियम

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को निर्देश दिया है कि वह कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने के लिए अभियान चलाए. क्योंकि इसके बिना EPFO की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना संभव नहीं होगा.

EPFO ने ELI योजना का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 निर्धारित की है. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

अगर आप अपनी नौकरी बार-बार बदलते हैं, तो संभव है कि आपके पास एक से अधिक EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) अकाउंट हों. ऐसे में इन्हें मर्ज कराना जरूरी हो जाता है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को निर्देश दिया है कि वह कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने के लिए अभियान चलाए. इसके बिना EPFO की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना संभव नहीं होगा.

मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि नौकरी बदलने पर कर्मचारियों को नया UAN नहीं बनाना चाहिए और अगर किसी के पास एक से अधिक UAN हैं, तो उन्हें मर्ज करना जरूरी है.

UAN एक्टिवेशन की आवश्यकता

EPFO के अनुसार, नौकरी छोड़ने या बदलने पर नये UAN बनाने की जरूरत नहीं होती. एक कर्मचारी के पास एक ही UAN होना चाहिए. अगर किसी के पास एक से अधिक UAN हैं, तो उन्हें EPFO पोर्टल पर मर्ज कराना जरूरी है.

EPF अकाउंट मर्ज करने की प्रक्रिया

UAN को सक्रिय करने और EPF अकाउंट्स को मर्ज करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए कुछ स्पेट है जिसकी मदद से आप मर्ज कर सकते हैं.

स्टेप 1

EPFO की मेंबर सेवा पोर्टल पर जाएं
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in

स्टेप 2

‘Online Services’ टैब में जाएं और ‘One Member – One EPF Account (Transfer Request)’ विकल्प चुनें.

स्टेप 3

आपकी व्यक्तिगत जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी, जिसमें वर्तमान नियोक्ता द्वारा बनाए गए नए अकाउंट की डिटेल भी होगी.

स्टेप 4

पुराने अकाउंट को नए अकाउंट से लिंक कराने के लिए पुराने या नए नियोक्ता से अटेस्टेशन कराएं. नया नियोक्ता चुनना बेहतर रहेगा. अपना पुराना मेंबर आईडी, पीएफ अकाउंट नंबर और UAN डालें.

इसके बाद ‘Get Details’ पर क्लिक करें.

स्टेप 5

‘Get OTP’ पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे डालकर सबमिट करें.

स्टेप 6

आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी. इसके बाद आपका वर्तमान नियोक्ता इसे अप्रूव करेगा. अप्रूवल के बाद EPFO आपके पुराने अकाउंट्स को नए अकाउंट में मर्ज कर देगा.

मर्जर स्टेटस कैसे चेक करें?

मर्जर स्टेटस जानने के लिए EPFO पोर्टल पर लॉग इन करें और अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक करें. EPF अकाउंट मर्ज कराने और UAN को एक्टिव करने से आप नौकरी बदलने पर फंड ट्रांसफर की परेशानी से बच सकते हैं. यह प्रक्रिया न केवल फंड ट्रांसफर को आसान बनाती है, बल्कि भविष्य में पीएफ निकासी के समय भी सुविधाजनक होती है.

UAN क्या है?

UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक 12 अंकों का स्थायी नंबर है, जो EPFO द्वारा सदस्य को दिया जाता है. यह नंबर जीवन भर वैध रहता है और नौकरी बदलने पर भी नहीं बदलता. UAN के जरिए आप पीएफ फंड का ऑटोमैटिक ट्रांसफर और निकासी करना आसान हो जाएगा.