UPI Circle क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे करें यूज

UPI सर्कल एक नई सुविधा है जो प्राइमरी यूजर को अपने बैंक खाते से किसी भरोसेमंद व्यक्ति (जैसे परिवार या दोस्त) को सीमित UPI लेनदेन करने की अनुमति देती है. प्राइमरी यूजर लेनदेन सीमा तय कर सकता है और सभी ट्रांजैक्शन की निगरानी कर सकता है.

प्राइमरी यूजर लेनदेन सीमा तय कर सकता है और सभी ट्रांजैक्शन की निगरानी कर सकता है.

UPI Circle: आजकल ज्यादातर लोग भुगतान के लिए UPI का उपयोग कर रहे हैं. इसे यूजर-फ्रेंडली बनाए रखने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) समय-समय पर नई सेवाएं जोड़ता रहता है. UPI की एक सेवा है UPI सर्कल, जिसमें यूजर अपने UPI का उपयोग करने का एक्सेस दूसरों को दे सकते हैं. यह सेवा UPI के डिजिटल पेमेंट्स को और भी अधिक इंक्लूसिव (समावेशी) बनाती है.

UPI सर्कल क्या है?

UPI सर्कल एक नई सुविधा है, जिसके जरिए प्राइमरी यूजर(Primary User) किसी भरोसेमंद व्यक्ति (Secondary User) को अपने बैंक खाते से UPI ट्रांजैक्शन करने की अनुमति दे सकता है. इसके लिए एक निश्चित लेनदेन सीमा (Transaction Limit) तय की जा सकती है. यह सर्विस परिवार के सदस्यों या डिपेंडेंट को लिमिटेड खर्च की करने के लिए मदद करती है.

UPI सर्कल का यूज कौन कर सकता है?

प्राइमरी यूजर, जिनके पास UPI अकाउंट है, वे सीनियर सिटीजन माता-पिता, किशोर बच्चे या अन्य भरोसेमंद लोगों के लिए UPI सर्कल सेट कर सकते हैं. प्राइमरी यूज सभी ट्रांजैक्शन की निगरानी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पर्सनल लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर, जानें क्या है अच्छा नंबर

UPI सर्कल का उपयोग कैसे करें?

स्टेप 1:
BHIM-UPI ऐप खोलें और ‘UPI सर्कल’ पर क्लिक करें. फिर ‘Add Family or Friends’ बटन दबाएं.

स्टेप 2:

अपने परिवार या दोस्त का UPI ID जोड़ें और ‘Add to my UPI Circle’ पर क्लिक करें. ध्यान दें कि वह व्यक्ति आपकी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में होना चाहिए.

स्टेप 3:

अब आपके पास दो विकल्प होंगे

  • स्पेंड विद लिमिट्स (Spend with Limits): आप एक निश्चित सीमा तय करेंगे और दूसरा यूजर उसी सीमा में लेनदेन कर सकता है.
  • हर पेमेंट को अप्रूव करें (Approve Every Payment): आपको हर लेनदेन को मंजूरी देनी होगी.
  • अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुनें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4:

अगर आप ‘स्पेंड विद लिमिट्स’ चुनते हैं, तो आपको तीन चीजे दर्ज करनी होंगी:

  • मासिक खर्च की सीमा (Allowed Monthly Spends).
  • अनुमति समाप्त होने की तारीख (End Date).
  • वह बैंक खाता जिससे पैसा कटेगा.
  • Proceed’ पर क्लिक करें और अपना UPI पिन डालें. अब दूसरा यूजर आपके UPI सर्कल में जोड़ दिया जाएगा.

UPI सर्कल के लिए जरूरी बात

  • ऐप वर्जन: BHIM ऐप का 3.8.1 या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए.
  • UPI ID तैयार रखें: अपने दोस्त या परिवार के सदस्य का UPI ID और नंबर कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सेव करें.
  • पैसे पर कंट्रोल: जब तक दूसरा यूजर ट्रांजैक्शन पूरा नहीं करता, तब तक आपका पैसा डेबिट नहीं होगा.
  • लिमिट एक्टिवेशन: ट्रांजैक्शन लिमिट 30 मिनट बाद पूरी तरह से एक्टिव होगी.
  • अप्रूवल रिक्वेस्ट देखें: मंजूरी के लिए रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन के रूप में आएगी या ऐप के ‘Approve to Pay’ सेक्शन में दिखेगी.
  • 24 घंटे की कूलिंग पीरियड: नए सदस्य जोड़ने के बाद 24 घंटे तक ट्रांजैक्शन ₹5,000 तक सीमित रहेगा.