नए UPI Lite फीचर के साथ टॉप-अप की टेंशन खत्म, ऑटोमैटिक बैलेंस री-लोड करें
UPI लाइट का नया ऑटो टॉप-अप फीचर छोटे लेन-देन को और भी आसान बना देगा. अब बैलेंस अपने आप री-लोड होगा, जिससे बिना पिन के भुगतान करना हो जाएगा और भी सरल.
अगर आप छोटी-छोटी ट्रांजेक्शन्स के लिए UPI लाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जल्द UPI लाइट में ऑटो टॉप-अप का नया फीचर लॉन्च होने जा रहा है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 27 अगस्त को जारी किए गए सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी है. यह फीचर यूजर्स के लिए उनके चुने हुए अमाउंट को UPI लाइट अकाउंट में ऑटोमैटिक तरीके से री-लोड करेगा. इससे छोटी पेमेंट्स के लिए और भी आसानी हो जाएगी.
UPI Lite का इस्तेमाल छोटे ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है. इसकी ट्रांजेक्शन सीमा 500 रुपये तक की है, और UPI लाइट अकाउंट में अधिकतम 2,000 रुपये तक का बैलेंस रखा जा सकता है.
कैसे होगा UPI लाइट का ऑटो टॉप-अप?
ऑटो टॉप-अप फीचर के तहत, जैसे ही UPI लाइट बैलेंस एक तय सीमा से नीचे जाएगा, यह फीचर अपने-आप सेलेक्ट की गई राशि को री-लोड कर देगा. हालांकि, UPI लाइट बैलेंस 2,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकेगा. इस फीचर के जरिए 500 रुपये से कम की पिन-लेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी. यूजर कभी भी इस ऑटो टॉप-अप को कैंसल भी कर सकता है.
एनपीसीआई के साझा जानकारी के मुताबिक यह फीचर 31 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा, और 1 नवंबर से यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
क्या है UPI Lite?
UPI लाइट एक ऐसा पेमेंट सॉल्यूशन है जो यूजर्स को 500 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन्स बिना UPI पिन डाले मुहैया करता है. यह ट्रांजेक्शन्स बैंक की कोर बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किए बिना किए जाते हैं, जिससे पासबुक साफ-सुथरी बनी रहती है. यूजर्स को सिर्फ ऐप खोलकर पेमेंट करना होगा, और किसी पिन की जरूरत नहीं होगी. नए अपडेट के बाद UPI लाइट यूजर्स को अपने छोटे लेन-देन करने में अब ज्यादा आसानी होगी.