Flight से कितनी सस्ती है Vande Bharat, पटना, जम्मू, बनारस…जाने के लिए कौन है बेस्ट?

वंदे भारत या फ्लाइट, क्या आप जानते हैं किससे सफर करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है? अगर आप नहीं जानते हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां हमने दिल्ली से भोपाल, अयोध्या, पटना, बनारस, जम्मू, लखनऊ जैसे प्रमुख रूट की ट्रेनों और फ्लाइट के फेयर के बीच तुलना की है.

वंदे भारत या फ्लाइट, क्या होगा फायदेमंद? Image Credit: @Tv9

जमाना इतना तेज हो गया है कि हर काम में लोग भी तेजी चाहने लगे हैं. दिमाग में आता है कि ऐसा क्या करें जिससे रास्ता जल्दी कट जाए. तेजी से बढ़ती इच्छा को धार देने का काम भी किया जा रहा है. भारत हर रोज नए क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उसी कड़ी में सफर को आरामदायक और तेज करने के लिए वंदे भारत का परिचालन शुरू हो गया है. वंदे भारत एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन के किराये से हवाई उड़ान वाले फ्लाइट के किराये में कितना फर्क है. आइए जानते हैं कि वंदे भारत और फ्लाइट, दोनों के किराये से लेकर ट्रैवल टाइम तक में कितना फर्क है.

कितना आएगा अंतर?

लेकिन क्या इन ट्रेनों की गति तेज होना ही पर्याप्त है? आपके पॉकेट पर वंदे भारत के किराये का जो असर हो रहा है क्या उस किराये में आप हवाई यात्रा कर सकते हैं? अब आप कहां ढूंढने जाएंगे, ये तुलना हम ही किए देते हैं.

दिल्ली से पटना

यहां हम वंदे भारत और हवाई यात्रा के किराये के बीच में तुलना करेंगे. ये तुलना कुछ प्रमुख रूट के बीच होगी. शुरुआत दिल्ली से पटना की फ्लाइट और वंदे भारत के किराये से करते हैं. आम दिनों में अगर फ्लाइट की टिकट देखें तो दिल्ली से पटना जाने में आपको 4,263 रुपये लगेंगे. वंदे भारत से ट्रेवल करने पर आपको 2,575 रुपये लगेंगे. ट्रेवल टाइम की बात करें तो ट्रेन से इस दूरी को 11 घंटा 35 मिनट में पूरी की जा सकती है, वहीं फ्लाइट से सफर करने पर 1 घंटे 35 मिनट लगेंगे.

दिल्ली से बनारस

अगर आप दिल्ली से बनारस फ्लाइट से जाते हैं तब आपको 4500-5000 रुपये का खर्च आ सकता है. वहीं वंदे भारत से ट्रैवल करने पर आपको 1,805 रुपये देने होंगे. वंदे भारत में इस दूरी को तय करने में 8 घंटा 5 मिनट लगेगा वहीं फ्लाइट से ट्रैवल करने पर 1 घंटा 25 मिनट लगेगा.

दिल्ली से लखनऊ

अगर आप फ्लाइट से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) से लखनऊ जाते हैं तो आपके पॉकेट से 3,999 रुपये लग सकते हैं. वहीं इस सफर में 1 घंटा 10 मिनट का समय लगेगा. बात अगर वंदे भारत की करें तो इसमें आपके पॉकेट से 1,245 रुपये जाएंगे वहीं इस दूरी को तय करने में 6 घंटे 15 मिनट का समय लगेगा.

ये भी पढ़ें- बच्चे के नाम पर आज लगा दिया यहां पैसा, तो बड़ा होकर कहेगा ‘थैंक यू पापा’

दिल्ली से भोपाल

दिल्ली से भोपाल के लिए अगर आप फ्लाइट का सहारा लेते हैं तो किराये के नाम पर आपको 3,300 से 4,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. वंदे भारत से ट्रैवल करने पर आपको 1,665 रुपये देने पड़ेंगे.  समय की बात करें तो फ्लाइट से आपको 1 घंटा 15 मिनट लगेगा वहीं ट्रेन से 7 घंटा 36 मिनट लगेगा.

दिल्ली से अयोध्या

वंदे भारत से सफर करने पर आपको 1,625 रुपये देने पड़ेंगे और इसमें 8 घंटा 20 मिनट का समय लगेगा. वहीं फ्लाइट से सफर करने पर आपको 4,200 से 5,000 रुपये के बीच का किराया देना पड़ सकता है. वहीं सफर में 1 घंटा 30 मिनट का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- गीजर और वाटर हीटर में क्या होता है अंतर, किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा

दिल्ली से जम्मू

इस रूट में अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं तो 4,440 से 5,000 रुपये लग सकता है. वहीं समय की बात करें तो 1 घंटा 25 मिनट लग सकता है. बात अगर वंदे भारत की करें तो उससे आपको 1,335 रुपये लगेंगे और इसमें 6 घंटा 43 मिनट का समय लग सकता है.

नोट- फ्लाइट के किराये में बदलाव भी आ सकते हैं. दिन और समय के आधार पर किराया बदल भी सकता है.