खुलासा: विवेक ओबेरॉय इन 5 टिप्स से बने 1200 करोड़ के मालिक, आप भी उठा सकते हैं फायदा

विवेक ओबेरॉय ने वित्तीय स्थिरता के लिए पांच अहम टिप्स दिए. उन्होंने सालाना आय का तीन गुना बचाने, आय के अनुसार खर्च करने और तीन से पांच साल तक चलने वाली बचत रखने की सलाह दी. सुरक्षित निवेश जैसे एफडी या सरकारी बॉन्ड चुनें और जोखिम भरे वादों से बचें.

विवेक ओबेरॉय ने वित्तीय स्थिरता के लिए पांच अहम टिप्स दिए.

विवेक ओबेरॉय, भले ही फिल्म इंडस्ट्री में अधिक सक्रिय न हों, लेकिन वह देश के सबसे अमीर मनोरंजन हस्तियों में गिने जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उसका नेट वर्थ 1200 करोड़ का है. एक्टिंग के अलावा, वह कई सफल बिजनेस करते हैं और अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट के टिप्स के लिए भी फेसम हैं उन्होंने कई वीडियो में लोगों को बचत और निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह दी है

बचत तीन गुना रखें

विवेक ओबेरॉय ने एक वीडियो में बताया कि किसी को अपनी सालाना कमाई के तीन गुना पैसे बचाकर रखना चाहिए. यह बचत तब आपके काम आएगी जब अचानक कोई मुश्किल वक्त आए, जैसे नौकरी खोना या किसी बीमारी का सामना करना. ऐसे में, आपके पास पैसे होंगे जो आपके जीवन स्तर को बनाए रख सकें.

आय के अनुसार खर्च करें

  • खर्चों में संयम: विवेक कहते हैं कि हमें अपनी आय के अनुसार खर्च करना चाहिए. यानी, जितना कमाते हैं, उतना ही खर्च करें और गैर-जरूरी खर्चों से बचें.
  • तीन से पांच साल तक चलने वाली बचत: ओबेरॉय यह भी सलाह देते हैं कि हमारी बचत इतनी मजबूत होनी चाहिए कि किसी आपात स्थिति में कम से कम तीन से पांच साल तक हमारे खर्चों को कवर कर सके. सुरक्षित और स्थिर निवेश को प्राथमिकता दें

सुरक्षित निवेश को प्राथमिकता दें

विवेक ओबेरॉय सलाह देते हैं कि हमें ऐसे निवेश चुनने चाहिए जो सुरक्षित और स्थिर हों. जैसे बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), सरकारी बॉन्ड्स या आरबीआई बॉन्ड्स. हमें ऐसे जोखिम भरे विकल्पों से बचना चाहिए जो ऊंचे मुनाफे का वादा करते हैं लेकिन इनमें पैसा डूबने की संभावना होती है.

निवेश से पहले सोर्स जांचें

विवेक इस बात पर जोर देते हैं कि निवेश से पहले खबरों और जानकारी के स्रोतों की पुष्टि करना जरूरी है. जैसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, सरकारी रिपोर्ट्स, या वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह पर ही भरोसा करें. अगर कोई सोशल मीडिया पर किसी शेयर को तेजी से बढ़ने वाला बताता है, तो इसे क्रॉस-चेक किए बिना निवेश न करें.

सूझबूझ से फैसले लें

विवेक कहते हैं कि सही जानकारी लेकर और भरोसेमंद स्रोतों की जांच कर, हम अपने निवेश को जोखिम से बचा सकते हैं और बेहतर वित्तीय फैसले ले सकते हैं. विवेक ओबेरॉय के ये टिप्स हर किसी को वित्तीय स्वतंत्रता और सुरक्षा पाने में मदद कर सकते हैं.