37 में खरीदा 120 डॉलर में बेचा! वॉरेन बफेट की यह रणनीति आपको भी बना सकती है करोड़पति

एक ऐसा निवेश जिसने वॉरेन बफेट को सालाना 21 फीसदी का रिटर्न दिया और निवेश की दुनिया में तहलका मचा दिया. आखिर क्या थी वह रणनीति, जिसने साधारण से स्टॉक को जबरदस्त मुनाफे में बदल दिया? जानिए इस दिलचस्प कहानी की पूरी सच्चाई.

वॉरेन बफेट Image Credit: FreePik

Warren Buffett Investment Tips: दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक, वॉरेन बफेट अपने तेज फैसलों और गहरी विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई ऐसी कंपनियों में निवेश किया जिनकी कमाई लगातार बढ़ रही थी और जिनके ब्रांड वैल्यू मजबूत थे. ऐसी ही एक कहानी जनरल फूड्स (General Foods) के निवेश की है, जिसमें बफेट ने सिर्फ सही समय पर खरीदी और बिक्री कर 21 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग रिटर्न (CAGR) हासिल किया. यह कहानी “Buffettology” किताब में मैरी बफेट और डेविड क्लार्क द्वारा लिखी गई है, जिसमें बताया गया है कि कैसे सही मूल्य पर शेयर खरीदकर लंबी अवधि में आपको शानदार मुनाफा दे सकती है.

वॉरेन बफेट कैसे करते हैं निवेश?

वर्ष 1979 में, वॉरेन बफेट ने जनरल फूड्स के लगभग 40 लाख शेयर खरीदे, जिनकी औसत कीमत 37 डॉलर प्रति शेयर थी. इस निवेश को करने के पीछे उनका प्रमुख आधार यह था कि कंपनी की प्रति शेयर कमाई (EPS) लगातार 8.7 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रही थी.

1978 में कंपनी की प्रति शेयर कमाई 4.65 डॉलर थी, जो 1979 में 5.05 डॉलर तक बढ़ने का अनुमान था. इस हिसाब से, $37 प्रति शेयर की कीमत पर निवेश करने पर बफेट को 13.6 फीसदी की शुरुआती रिटर्न मिल रहा था. यह दर उस समय के सरकारी बॉन्ड्स की 10 फीसदी की निश्चित रिटर्न से कहीं ज्यादा थी जिससे यह निवेश और भी आकर्षक हो गया.

बफेट का मानना है कि किसी भी निवेश का सही मूल्य ही उसकी रिटर्न निर्धारित करता है. अगर कोई जनरल फूड्स का शेयर $67 प्रति शेयर में खरीदता, तो $5.05 की कमाई पर केवल 7.5% की रिटर्न मिलता, जो सरकारी बॉन्ड्स की 10% रिटर्न से कम होता. वहीं, अगर कोई इस स्टॉक को $15 प्रति शेयर पर खरीदता, तो शुरुआती रिटर्न 33.6% तक पहुंच सकता था.

कम कीमत पर खरीदने से ज्यादा रिटर्न मिलता है, और बफेट इस सिद्धांत को बखूबी समझते थे.

कैसे निवेश ने दिया 21% का CAGR?

बफेट ने इस स्टॉक को 1979 में $37 प्रति शेयर पर खरीदा और जनरल फूड्स की कमाई 1984 तक $6.96 प्रति शेयर तक बढ़ गई. इस बीच, कंपनी की मजबूत ब्रांड पहचान और बढ़ती कमाई ने स्टॉक की कीमत को $54 तक पहुंचा दिया.

1985 में, फिलिप मॉरिस (Philip Morris) ने जनरल फूड्स के ब्रांड्स को समझते हुए कंपनी को पूरी तरह खरीदने का फैसला किया और वॉरेन बफेट को 120 डॉलर प्रति शेयर का टेंडर ऑफर दिया. इस सौदे के साथ, बफेट ने 21% सालाना CAGR कमाया, जो किसी भी निवेशक के लिए शानदार आंकड़ा है.

यह भी पढ़ें: 3 साल में इन फंड्स ने दिया 27 फीसदी तक का रिटर्न, गिरते बाजार में भी दिया डबल डिजिट मुनाफा

वॉरेन बफेट की सीख

इस निवेश से वॉरेन बफेट ने कुछ महत्वपूर्ण निवेश सबक दिए:

  • बढ़ती कमाई वाली कंपनियों में निवेश करें – बफेट ने जनरल फूड्स को चुना क्योंकि कंपनी की कमाई 8.7% सालाना की दर से बढ़ रही थी.
  • सही मूल्य पर खरीदें – बफेट हमेशा स्टॉक की कीमत और उसकी संभावित रिटर्न की तुलना सरकारी बॉन्ड्स से करते हैं.
  • लंबे समय तक टिके रहें – 6 साल तक निवेश बनाए रखने के बाद ही उन्हें फिलिप मॉरिस का शानदार ऑफर मिला.