वॉरेन बफेट की ये बातें बना सकती हैं आपको शेयर मार्केट का बादशाह! निवेश करते वक्त रखें ध्यान

वॉरेन बफेट का मानना है कि निवेश में सफलता का राज लॉन्ग टर्म निवेश , समझ और अनुशासन में है. निवेश करने से पहले कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन का विश्लेषण करें, केवल उन्हीं कंपनियों में निवेश करें जिन्हें आप समझते हों.

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Warren Buffett Investment Tips: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए. शेयर मार्केट में निवेश हमेशा रिस्क से जुड़ा होता है, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो रिस्क को कम कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं. निवेश करते समय किन बातों का ध्यान देना चाहिए, इस बारे में दिग्गज अमेरिकी उद्योगपति और बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट ने कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए हैं, जिन्हें आप अपनी निवेश के समय अपना सकते हैं.

लॉन्ग टर्म निवेश पर ध्यान दें

वॉरेन बफेट कहते हैं कि जब भी हम निवेश करते हैं, तो हमें लॉन्ग टर्म निवेश पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कोई कंपनी एक साल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, लेकिन चार-पांच साल के औसत में अच्छा प्रदर्शन करती है. इसलिए निवेश करते समय हमें लॉन्ग टर्म नजरिया अपनाना चाहिए. बफेट एक तिमाही के नतीजों को देखकर निवेश करने से मना करते हैं. उनका कहना है कि निवेश करने से पहले कंपनी के 3-4 साल के वित्तीय प्रदर्शन को देखना चाहिए.

ऐसी कंपनियों में निवेश करें जिन्हें आप समझते हैं

बफेट सलाह देते हैं कि निवेशक केवल उन्हीं कंपनियों में निवेश करें जिन्हें वे पूरी तरह से समझते हैं. जब आप किसी कंपनी के बिजनेस को समझते हैं, तो आप यह जान सकते हैं कि वह कंपनी कैसा प्रदर्शन कर रही है. कई लोग शेयर मार्केट में बिना किसी कंपनी के बिजनेस को समझे ही पैसा लगा देते हैं और बाद में नुकसान का सामना करते हैं. बफेट का कहना है कि सिर्फ हाई रिटर्न की उम्मीद में ऐसे व्यवसायों में निवेश करने से बचना चाहिए.

निवेश करते समय हमेशा अनुशासन का पालन करें

वॉरेन बफेट के अनुसार, निवेश करते समय हमें बाकी लोगों से ज्यादा स्मार्ट होने की आवश्यकता नहीं है. हमें बाकी लोगों से ज्यादा अनुशासित होना चाहिए. अगर आप यह सोचते हैं कि निवेश सिर्फ बहुत सारा पैसा शेयर मार्केट में लगा देना है तो आप गलत हैं. बफेट का कहना है कि निवेश करते समय हमें हमेशा संबंधित कंपनी और सेक्टर का विश्लेषण करना चाहिए और तभी निवेश करना चाहिए.

पहले बचत करें, फिर खर्च करें

हम में से अधिकांश लोग यह गलती करते हैं कि हम अपनी सैलरी से पहले सभी इच्छाओं को पूरा कर लेते हैं और फिर जो बचता है, वही बचत और निवेश करते हैं. इससे हमारी बचत और निवेश योग्य राशि कम हो जाती है. बफेट सलाह देते हैं कि पहले बचत करें, और फिर खर्च करें, ताकि लॉन्ग टर्म निवेश को प्राथमिकता दी जा सके. उनके अनुसार, जो बचत करने के बाद बचता है, वही खर्च करें. खर्च करने के बाद जो बचता है, उसे बचत न करें.

बजट बनाकर खर्च करें

वॉरेन बफेट के अनुसार, हमें अपना खर्च बजट बनाकर करना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि हमारी सैलरी आती है तो हम बिना सोचें-समझे खर्च कर देते हैं, फिर जब पैसा खत्म होने वाला होता है तो हम बजट बनाना शुरू करते हैं. बफेट कहते हैं कि हमें खर्च करने से पहले अपना बजट बनाकर तय करना चाहिए कि कहां खर्च करना है और कहां नहीं. हमेशा खर्च करने से पहले यह विचार करें कि क्या हमें जिन चीजों पर खर्च कर रहे हैं, उनकी वास्तव में आवश्यकता है भी या नहीं.