वाकई बनना है करोड़पति? फॉलो करें निवेश का यह शानदार फॉर्मूला, इतने समय में हो जाएंगे अमीर

निवेश करने के कई तरीके होते हैं. कोई एसआईपी में निवेश करता है तो कोई गोल्ड में वहीं कई लोग स्टॉक मार्केट में. लेकिन निवेश का एक ऐसा फॉर्मूला है जो कुछ सालों में आपके पैसों को करोड़ रुपये में बदल देगा. आज हम आपको उसी फॉर्मूले की बात बताने वाले हैं.

करोड़पति बनने का फॉर्मूला Image Credit: @Tv9

Investment Formula Crorepati: अपनी जिंदगी में अमीर कौन नहीं होना चाहता है. हर कोई चाहता है कि उसके नाम के साथ करोड़पति का टैग लग जाए. इसके लिए लोग कई तरह-तरह के राय मश्वरे करते हैं. कोई SIP में निवेश की राशि बढ़ाने की राय देता है तो कोई शेयर मार्केट में अधिक पैसे लगाने के लिए नए-नए स्टॉक के बारे में बताता है. लेकिन आज हम आपको निवेश का एक ऐसा फॉर्मूला बताने वाले हैं जो आपके करोड़पति बनने के सपने को साकार करने में काफी मदद कर सकता है.

क्या है फॉर्मूला?

सबसे पहली और जरूरी बात यह है कि निवेशक को अपने निवेश को लेकर अनुशासित रहना होगा. इससे इतर जो जरूरी पॉइन्ट है वह कंपाउंडिंग का है. इससे आप अपनी बचत को लगातार बढ़ा सकते हैं और संभव है कि आप अपने लक्ष्य के और करीब पहुंच सकते हैं. कई लोग बढ़िया रिटर्न पाने और सही निवेश रणनीति के लिए कंपाउंडिंग का नियम 8-4-3 का इस्तेमाल करते हैं. निवेश की यह प्रक्रिया आपके निवेश को तेजी से बढ़ने देती है.

कंपाउंडिंग का 8-4-3 फॉर्मूला

निवेशक कंपाउंडिंग के 8-4-3 फॉर्मूले को फॉलो करके अपने निवेश काफी तेजी से बढ़ा सकते हैं. इसमें निवेश करके आपको न्यूनतम 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. यह फॉर्मूला काफी आसान होता है. इस फार्मूले के अनुसार आपको ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहिए जिससे सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है. मौजूदा समय में ऐसे कई स्कीम है जो कंपाउंडिंग ब्याज ऑफर करता है.

15 साल में 1 करोड़

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप 21,250 रुपये हर महीने किसी स्कीम में निवेश करते हैं जो 12 फीसदी का कंपाउंड ब्याज देता है. 8 साल में आपका कुल निवेश 33.37 लाख रुपये का हो जाएगा. लेकिन यहीं आता है कंपाउंडिंग का जादू. अगला 33 लाख बनने में केवल 4 साल लगेंगे. वहीं अगला 33 लाख बनने में उससे भी कम समय यानी 3 साल लगेगा. इस फॉर्मूले से निवेशक 15 साल में 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस बना सकता है.