क्या होता है मिनी पर्सनल लोन, कितना मिलता है पैसा; जानें कैसे करें अप्लाई
अगर आपको किसी जरूरत के लिए तुरंत पैसा चाहिए, तो मिनी लोन या छोटा पर्सनल लोन मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है, वहीं इसके लिए कोई सिक्योरिटी भी नहीं देनी होती है. अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है, तो यह और आसानी से मिल सकता है.
Personal loan: अगर आपको किसी आपातकालीन खर्च या कम समय के लिए पैसों की जरूरत है, तो मिनी लोन या पर्सनल लोन एक बेहतर विकल्प हो सकता है. एक तो इस लोन के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है, वहीं इसकी मंजूरी भी जल्दी मिल जाती है. अगर आपको भी ऐसे लोन की जरूरत है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और यह लोन कैसे काम करता है. साथ ही, यह भी जानेंगे कि इसके क्या फायदे हैं.
क्या होता है मिनी लोन या छोटा पर्सनल लोन
मिनी लोन एक छोटे समय का लोन होता है, जो जरूरी खर्चों को पूरा करने में सहायक हो सकता है. यह एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए आपको कोई भी चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. इसे आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, और इसके लिए कम डॉक्यूमेंट के साथ जल्दी मंजूरी मिल जाती है. इस तरह के लोन में 5,000 रुपये से लेकर 1-2 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. इसे आप 12 से 72 महीनों में आराम से चुका सकते हैं.
मिनी लोन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
इस लोन के लिए वे लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिन्हें सैलरी मिलती है या जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.
उम्र सीमा:
- नौकरीपेशा लोग: 21 से 60 साल
- स्वरोजगार करने वाले: 23 से 70 साल
आय:
- नौकरीपेशा लोग: न्यूनतम मासिक वेतन 15,000 से 30,000 रुपये के बीच होना चाहिए.
- स्वरोजगार करने वाले पेशेवर: न्यूनतम वार्षिक टर्नओवर 15 लाख रुपये.
- व्यवसाय के मालिक (गैर-पेशेवर): न्यूनतम वार्षिक टर्नओवर 40 लाख रुपये .
काम का अनुभव
- नौकरीपेशा लोग: कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव, जिसमें 1 साल मौजूदा नौकरी में होना चाहिए.
- स्वरोजगार करने वाले पेशेवर: कम से कम 5 साल का व्यवसाय अनुभव.
क्रेडिट स्कोर:
- अच्छा CIBIL स्कोर (आमतौर पर 700 या उससे अधिक).
यह भी पढ़ें: बेहद खर्चीला है मस्क का Starlink, क्या भारत में दे पाएगा सस्ता प्लान
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उस बैंक या वित्तीय संस्था की वेबसाइट पर जाएं, जहां से आप लोन लेना चाहते हैं.
- अपनी पात्रता (Eligibility) चेक करें.
- लोन के लिए आवेदन (Apply) करें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जिनमें KYC दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट आदि शामिल हैं.
- बैंक आपके क्रेडिट स्कोर और आय की जांच करेगा और लोन मंजूर करेगा.
- मंजूरी मिलने के बाद लोन की राशि कुछ घंटों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी.
मिनी लोन के फायदे
- कोई संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं
- जल्दी मंजूरी मिलती है
- तुरंत लोन राशि ट्रांसफर
- कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता