छोटे बिजनेस के लिए बड़े फायदे का सौदा बिजनेस क्रेडिट कार्ड, जानें बनवाने का स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

बिजनेस क्रेडिट कार्ड सिर्फ नाम से ही अलग नहीं होता है, बल्कि फायदे भी अलग लेवल के देता है.पर्सनल क्रेडिट कार्ड से आपको व्यक्तिगत जरूरतें पूरी करने की आजादी मिलती है. इसी तरह बिजनेस क्रेडिट कार्ड से आपको अपने कारोबार से जुड़ी वित्तीय जरूरतें पूरा करने में सहूलियत मिलती है. जानते हैं कैसे इसका फायदा उठाया जाए.

बिजनेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पर्सनल काम में भी हो सकता है. Image Credit: Matt Cardy/Getty Images

क्या आप छोटा बिजनेस चलाते हैं, सेल्फ एम्प्लॉयड हैं या अपना बिजनेस शुरू करने की तैयारी में हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए ही है. पर्सनल क्रेडिट कार्ड की तरह ही आपको बैंक से बिजनेस क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. ये कार्ड आपके बिजनेस की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. कारोबारी, खासतौर पर सेल्फ एम्प्लॉयड लोगों के लिए यह बहुत काम की चीज है. एक बिजनेस ऑनर होने के नाते आपके पास सैकड़ों काम होते हैं. इन कामों के बीच अपने खर्च, बजट और टैक्स को ट्रैक करना मुश्किल होता है. लेकिन, जब खर्च एक ही स्रोत से हो, तो ट्रैकिंग आसान हो जाती है. इसके अलावा भी बिजनेस क्रेडिट कार्ड के तमाम फायदे हैं. आइए स्टेप बाई स्टेप तरीके से जानते हैं इसकी विशेषताएं, फायदे, पात्रता की शर्तें और कैसे बनवाया जाए.

बिजनेस क्रेडिट कार्ड में क्या खास

पसर्नल क्रेडिट कार्ड से आप जो भी कर पाते हैं, वह सब आप बिजनेस क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस तरह के कार्ड पर आपको पर्सनल की तुलना में ज्यादा कैश लिमिट मिलती है. बिजनेस क्रेडिट कार्ड पर कई एड-ऑन कार्ड मिलते हैं. इनसे आपको बार-बार अपने कर्मचारियों को कैश या चेक के जरिये पैसे नहीं देने होंगे. इसके अलावा एक कारोबारी के नजरिये से देखें, तो इससे आपके लिए अपने खर्चों को ट्रैक करना आसान हो जाता है. कई बैंक आपको स्मार्ट स्टेटमेंट मुहैया कराती हैं, जिससे पता चलता है कि कहां कितना खर्च हो रहा है.

कॉर्पोरेट लायबिलिटी की सुविधा

अगर आपकी फर्म कॉर्पोरेट नियमों के तहत रजिस्टर्ड है, तो बिजनेस क्रेडिट कार्ड के लिए कॉर्पोरेट लायबिलिटी की सुविधा मिलती है. इस सुविधा का फायदा यह होता है कि अगर क्रेडिट कार्ड के भुगतान में चूक होती है, तो कंपनी मालिक, प्रमोटर या कार्डधारक डिफॉल्टर नहीं होता, बल्कि कंपनी को डिफॉल्टर माना जाता है. इससे आपके व्यक्तिगत सिबिल स्काेर पर असर नहीं पड़ता है. यह कार्ड आपकी कंपनी के क्रेडिट स्कोर से जुड़ता है. इसके इस्तेमाल और बिना चूक भुगतान से कंपनी का क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत होता है.

क्या हैं कार्ड बनवाने के लिए पात्रता की शर्तें

अगर आपको बिजनेस क्रेडिट कार्ड बनवाना है, तो इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. सबसे पहल शर्त तो यह है कि आपकी उम्र 21 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है. आपका नाम किसी पंजीकृत बिजनेस के मालिक या पार्टनर के तौर पर दर्ज होना चाहिए. इसके अलावा कंपनी को लेकर भी कुछ शर्तें हैं, तो अलग-अलग बैंकों की तरफ से अलग-अलग हो सकती हैं.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

बिजनेस क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास इनकम , एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ मौजूद हों. इसके अलावा अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं, तो बैंक आपकी फर्म या कंपनी के पिछले 2 सालों के इनकम टैक्स रिटर्न, प्रॉफिट-लॉस का स्टेटमेंट और बैलेंस शीट जैसे दस्तावेज मांग सकती है.