SIP का विकल्प बनी Post Office की ये स्कीम, बिना Risk के होगी मोटी कमाई
शेयर बाजार की सेहत पिछले कुछ समय से डामाडोल है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. लोग एसआईपी में निवेश करने से भी दूरी बनाने लगे हैं. कई एसआईपी ने निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न देना शुरू कर दिया है. हालांकि, इसी बीच Post Office की योजनाएं ऐसी हैं जो गिरते बाजार में सहारा बन सकती हैं और इसमें आपको अधिक जोखिम लेने की जरूरत नहीं होती.

Post Office Time Deposit Scheme: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. एसआईपी की बात करें तो यह अब निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न देने लगी है. सोना अपने ऑल-टाइम हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है. कई बाजार विशेषज्ञ भी दो भागों में बंटे हुए हैं. कोई कह रहा है कि बाजार मंदी की चपेट में है, तो कोई इसे अस्थायी गिरावट मान रहा है और अनुमान लगा रहा है कि एक से दो महीने में बाजार फिर से पलट जाएगा. ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि बिना किसी जोखिम के सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न कैसे प्राप्त किया जाए? तो घबराने की जरूरत नहीं है.
दरअसल, अगर कोई निवेशक बिना जोखिम के सुरक्षित और निश्चित रिटर्न चाहता है, तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह एक सरकारी योजना है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह काम करती है और निश्चित ब्याज दर के साथ निवेशकों को आकर्षक रिटर्न प्रदान करती है.
कितना करना होगा निवेश
इस योजना में केवल 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट सरकारी योजना होने के कारण इसमें पूंजी डूबने का कोई खतरा नहीं होता. अगर कोई निवेशक 5 साल की टर्म डिपॉजिट (TD) करता है, तो उसे इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.
इस स्कीम में 6 महीने के बाद निकासी (विथड्रॉल) की सुविधा उपलब्ध होती है, हालांकि इस पर कुछ पेनल्टी लग सकती है. इसके अलावा, मैच्योरिटी के बाद यह योजना ऑटोमैटिक रिन्यूअल की सुविधा भी प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें: SIP से पूरा कर सकते हैं 2 करोड़ का सपना, जानें निवेश का सही तरीका
कितना मिलेगा रिटर्न
अब आइए जानते हैं कि इस योजना में निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा. अगर कोई निवेशक 10 लाख रुपये को 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में लगाता है, तो उसे 7.5 फीसदी वार्षिक ब्याज दर पर कुल 4,49,949 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा. इस प्रकार, मैच्योरिटी पर कुल राशि 10 लाख से बढ़कर 14,49,949 रुपये हो जाएगी.
Latest Stories

महिला सम्मान सेविंग और सुकन्या समृद्धि में कौन बेहतर, जानें कहां पैसा लगाने पर ज्यादा फायदा

आपके पास कितने क्रेडिट कार्ड होने चाहिए, जानें क्या है नियम

कभी 1 किलो सोने में मिलती थी Maruti 800, आज BMW, वर्ल्ड टूर, सुपर बाइक… तो कल प्राइवेट जेट
