ATM से भी चमकदार है यह आधार कार्ड, पानी में गलने की नहीं होगी चिंता, ऐसे करें अप्लाई

आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक बन गया है. चाहे बैंक खाता खोलना हो या किसी योजना का लाभ लेना हो, आधार कार्ड बहुत जरूरी है. यदि आपके पास भी वही पुराना प्रिंट आउट वाला आधार कार्ड है, तो आप इसे बदल सकते हैं और एटीएम की तरह चमचमाता आधार कार्ड केवल 50 रुपये में ले सकते हैं.

पीवीसी आधार कार्ड Image Credit: NurPhoto/Getty Images Creative

आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक बन गया है. चाहे बैंक खाता खोलना हो या किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आधार का उपयोग अनिवार्य हो गया है. इसका उपयोग एड्रेस प्रूफ से लेकर बच्चों के एडमिशन तक हर जगह हो रहा है. अधिकतर लोग इसे अपनी जेब में लेकर चलते हैं, कई बार इसका प्रिंट आउट निकलवाकर मोड़कर जेब में रखते हैं, जिससे बारिश में गलने या खराब होने का खतरा बना रहता है.

यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अब आप मात्र 50 रुपये में नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं, जो न गलता है और न ही खराब होता है. इस समस्या का समाधान है पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड, जिसे आप आसानी से अपने बटुए में रख सकते हैं.

कैसे मिलेगा पीवीसी आधार कार्ड

अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है, तो आप नया पीवीसी कार्ड मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल 50 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी शामिल है. UIDAI अब आधार कार्ड का पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड जारी कर रहा है. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाना होगा.

फिर ‘My Aadhaar Section’ में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें. जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों का आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या EID में से किसी एक को भरना होगा. आधार नंबर भरने के बाद, नीचे दिए गए कैप्चा या सिक्योरिटी कोड को भरें. इसके बाद नीचे ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.

आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको भरना होगा. अंत में पेमेंट का विकल्प आएगा, जहाँ आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा और कुछ दिनों में आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से पीवीसी आधार कार्ड मिल जाएगा.

पीवीसी आधार कार्ड की विशेषताएं

UIDAI के अनुसार, नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लैमिनेशन की गुणवत्ता काफी बेहतर है, जो देखने में आकर्षक और लंबे समय तक टिकाऊ है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पीवीसी आधार कार्ड बारिश में भी खराब नहीं होगा और इसे आसानी से जेब में रखा जा सकता है.