क्या होता है SIP और STEP-UP SIP, जानें कहां शुरू में कम पैसे लगा बन जाएंगे करोड़पति
अगर आप भी अपनी कमाई को बचाना चाहते हैं. आपका सपना भी करोड़पति बनने का है तो आइए हम आपको बताते हैं. निवेश के एसआईपी और स्टेप अप एसआईपी के बारे में, जिससे आप 10 सालों में करोड़पति बन जाएंगे.
पैसा जो भी लोग कमाते हैं. उन सबका लक्ष्य पैसा बचाने के लिए होता है. मगर अक्सर ये होता है कि हमारी आधी कमाई जरूरत पूरी करने में चली जाती है और आधी शौक. हम आपको आज कुछ ऐसे मेथड के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए न केवल आप पैसे बचा पाएंगे. बल्कि 10 सालों में करोड़पति बन जाएंगे. आइए समझते हैं निवेश के इस पूरे तरीके को.
एसआईपी
अगर आप थोड़ा मोड़ा भी बिजनेस की खबरों पर नजर रखते हैं. तो आपने एसआईपी, म्यूचुअल फंड के बारे में सुना होगा. अगर नहीं भी सुना है तो कोई बात नहीं हम आपको समझाते हैं. इसका पूरा गणित. एसआईपी का पूरा नाम है सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान. इसके जरिए आप म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं. इसमें एक नियमित समय अंतराल में निश्चित राशि को निवेश कर सकते हैं.
स्टेप- अप एसआईपी
वहीं, स्टेप-अप एसआईपी, SIP का एक तरीका है. इसे टॉप अप एसआईपी भी कहा जा सकता है. इसमें निवेशक अपनी निवेश की रााशि को समय-समय पर बढ़ा सकता है. इसमें निवेशक अपनी कमाई के हिसाब से एसआईपी को मैनेज कर सकता है.
ये सब तो हुए निवेश के तरीके. असल बात जो हम आपको बताने वाले हैं. वह यह है कि आप कैसे एसआईपी और स्टेप-अप एसआईपी के जरिए निवेश करके 10 सालों में करोड़पति बन सकते हैं.
वैसे तो म्यूचुअल फंड में निवेश के बहुत सारे ऑप्शन हैं. मिसाल के तौर पर मिड कैप फंड, लार्ज कैप इक्विटी फंड और भी कई सारे फंड हैं, जिनमें निवेश किया जा सकता है, लेकिन हमको सिर्फ निवेश नहीं करना है. अपने निवेश को 1 करोड़ तक पहुंचाना भी है. तो चलिए देखते हैं कि ये कैसे संभव है. मान लीजिए आप 52,400 की एसआईपी किसी भी फंड में कर रहे हैं और वहां आपके 9 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो आप 10 सालों में आराम से करोड़पति बन जाएंगें. कुछ और कैलकुलेशन हैं, जिनसे आप करोड़पति बन सकते हैं.
SIP के जरिए बनें करोड़पति, इतना निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति
संभावित रिटर्न | SIP की रकम हर महीने |
9 फीसदी | 52,400 रुपये |
10 फीसदी | 50,100 रुपये |
11 फीसदी | 47,500 रुपये |
12 फीसदी | 44,700 रुपये |
वहीं, अगर हम स्टेप अप एसआईपी के जरिए निवेश करके करोड़पति बनने की बात करें तो मान लीजिए आप हर साल एसआईपी पर 5 फीसदी का स्टेप अप करते हैं. और आप 43,100 रुपये हर महीने निवेश करते हैं और आपको 9 फीसदी का ब्याज मिलता है. तो 10 सालों में आप आराम से करोड़ों में खेलेंगे. वहीं, मान लीजिए आप 10 फीसदी का हर साल स्टेप अप करते हैं और 35,200 रुपये हर महीने निवेश करते है. निवेश पर 9 फीसदी कर रिटर्न पा रहे हैं तो आप 10 सालों में करोड़पति बन जाएंगे. कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार से होगा.
हर साल स्टेप अप की रेट 9 फीसदी का संभावित रिटर्न के साथ निवेश 10 फीसदी का संभावित रिटर्न के साथ निवेश 11 फीसदी का संभावित रिटर्न के साथ निवेश 0 फीसदी Rs 52,400 Rs 50,100 Rs 47,500 5 फीसदी 43,100 रुपये 41,000 रुपये 39,100 रुपये 7.5 फीसदी 39,000 रुपये 37,200 रुपये 35,400 रुपये 10 फीसदी 35,200 रुपये 33,600 रुपये 32,100 रुपये