Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि के 10 साल, जानें कैसे खुलता है खाता और कितना है रिटर्न

Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत खासकर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत बेटियों को कई सुविधाएं मिलती हैं जिनका फायदा वह अपनी पढ़ाई और शादी के दौरान उठा सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ.

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना, कितना मिलता है रिटर्न? Image Credit: @Freepik

What is Sukanya Samriddhi Yojana: Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत हुए आज यानी 22 जनवरी, 20205 को 10 साल पूरे हो गए हैं. इस स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में शुरू किया था. इस स्कीम की शुरुआत, खासकर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत बेटियों को कई सुविधाएं मिलती हैं जिनका फायदा वह अपनी पढ़ाई और शादी के दौरान उठा सकती है. अब ये क्या है, इसमें अप्लाई कैसे करें, इसके लिए कौन पात्र है और इसमें कितना रिटर्न मिलता है. ये सारी जानकारियां आज हम आपको इस खबर में देने वाले हैं.

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना को शार्ट में SSY भी कहते हैं. इसकी शुरुआत 22 जनवरी, 2015 में यानी 10 साल पहले हुई थी. ये एक बचत योजना है जिसको बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू किया गया. इस स्कीम में 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुल सकता है. यानी बेटी के जन्म के तुरंत बाद उसके माता पिता या उसके अभिभावक इस स्कीम में अकाउंट खोल सकते हैं. इसके योजना में खाता खोलने के लिए वहीं बेटियां पात्र हैं जो अकाउंट खोलने से लेकर बंद होने तक भारत की निवासी हो.

कितना करना होगा निवेश?

इस योजना के तहत, बेटी के परिवारजनों को कम से कम 250 रुपये जमा करने होंगे. उसके बाद वह 50 रुपये के गुणकों में भी रकम जमा कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि निवेशक को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा कराना ही होगा. वहीं 1 वित्तीय वर्ष के दौरान स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं. इस योजना में खाता खोलने की तारीख से 15 साल तक पैसे जमा किए जा सकते हैं.

कितना मिलेगा रिटर्न?

ये सबसे जरूरी पहलू है. इसको समझने के लिए आपको सबसे पहले मिलने वाले ब्याज दर को जानना होगा. दरअसल, सरकार ब्याज दर को हर तिमाही में रिवाइज करती है. उस आधार पर इसमें बदलाव होते रहते हैं. मौजूदा समय यानी वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी तिमाही में SSY में मिलने वाले ब्याज का रेट 8.2 फीसदी है. अब इसके आधार पर रिटर्न को कैलकुलेट करने के लिए एक उदाहरण लेते हैं.

निवेश-
सालाना निवेश- 10,000
बेटी की उम्र (जब खाता खुला)- 5 साल
मौजूदा ब्याज दर- 8.2 फीसदी
खाता खोलने का साल- 2025

रिटर्न-
15 साल की अवधि में कुल निवेश 1,50,000 रुपये
ब्याज- 3,11,839 रुपये
मैच्योरिटी का वर्ष- 2046
मैच्योरिटी के बाद कुल रिटर्न- 4,61,839

वहीं अगर महीने के आधार पर निवेश हर महीने 5000 रुपये का निवेश करता है तब मैच्योरिटी के बाद उसका कुल रिटर्न 27,71,031 रुपये होगा.

रिटर्न से लेकर निवेश तक, नहीं लगेगा कोई टैक्स

इस स्कीम की सबसे अच्छी बातों में से एक ये भी है कि मैच्योरिटी के बाद मिलने वाले रिटर्न पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. इसके साथ ही ये योजना, निवेश की धारा 80C के अंतर्गत आता है यानी माता पिता 1.5 लाख रुपये की टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं.

कब निकाल सकेंगे पैसे?

बेटी जब तक 18 साल की नहीं होती है तब तक उसके खाते का प्रबंधन या मैनेज माता पिता या अभिभावक करेंगे. 18 साल की उम्र होने के बाद जरूरी दस्तावेज जमा करके बेटी खाते का अधिकार ले सकती है. खाता खोलने की तारीख से 21 साल पूरे होने तक अकाउंट मैच्योर हो जाता है.

यानी आपको इसमें 15 साल तक पैसे जमा करने हैं, उसके 6 साल बाद अकाउंट मैच्योर हो जाएगा. उस बचे 6 सालों में सरकार आपकी जमा राशि पर स्कीम के तहत तय ब्याज देगा. उस तर्ज पर, अगर 3 साल की बेटी का आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलते हैं, तब उसका अकाउंट बेटी के 24 साल होने पर मैच्योर होगा.

मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे?

हालांकि कुछ परिस्थितियों में खाता को पहले भी बंद करवाया जा सकता है. अगर खाताधारक, अकाउंट के मैच्योरिटी से पहले ही शादी करना चाहती है तब वह अकाउंट बंद करवा सकती है. हालांकि इसके लिए उसे कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे. इसी के साथ एक और शर्त है जिसके अनुसार, बेटी की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.

किन परिस्थितियों में कर सकेंगे निकासी?

समय से पहले खाताधारक केवल दो वजहों से पैसे की निकासी कर सकती है. इसमें से एक है, खाताधारक की मौत या वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. दूसरा वजह उसके अभिभावक की मृत्यु हो जाना. इन दो परिस्थितियों में ही खाताधारक अपने खाते को बंद कर सकती है. हालांकि इसमें भी एक कंडीशन है. खाता खुलने के शुरुआती 5 सालों के अंदर, इन परिस्थितियों में भी पैसों की निकासी नहीं हो सकती है.

अब सवाल कि इस स्कीम में अप्लाई कैसे करें?

इसके स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस के किसी ब्रांच में जाना होगा. वहां आपके एप्लीकेशन भरना होगा. इसके साथ आप कुछ बैंकों में ऑनलाइन भी खाता खोल सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी जरूर होगी-

उसके बाद आपको उस ब्रांच में जाकर ये सभी दस्तावेज जमा करने होंगे. शुरुआती राशि का भुगतान करना होगा. उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.