आपका वाटर प्यूरीफायर भी तो नहीं देता गंदा पानी? इतने दिनों में बदल दें फिल्टर

पानी को साफ रखने के लिए वाटर प्यूरीफायर की जरूरत पड़ती है. अब वाटर प्यूरीफायर है तो उसके साथ कई तरह के कंडिशंस भी होंगे. उन्हीं में से एक प्यूरीफायर के फिल्टर को बदलते रहना भी है. ऐसे में सवाल आता है कि फिल्टर को कितने समय के अंतराल पर बदलते रहना चाहिए.

कितने समय में बदले फिल्टर? Image Credit: @Tv9

जल ही जीवन है. लेकिन क्या हो जब हवा के साथ-साथ जल भी दूषित हो जाए. पूरे पृथ्वी पर 3 फीसदी पानी है. उसमें भी केवल 1.2 फीसदी पानी ही पीने योग्य है. लेकिन परेशानी ये है कि उतना पानी भी साफ नहीं है. उसको साफ करने के लिए लोगों को अपने घरों में वाटर प्यूरीफायर लगवाना पड़ता है. प्यूरीफायर की मदद से लोग साफ पानी पीते हैं. अब वाटर प्यूरीफायर है तो उसके साथ कई तरह के कंडिशंस भी होंगे. वाटर प्यूरीफायर को सही ढंग से काम करने के लिए सबसे बड़ा कंडीशन फिल्टर का ध्यान रखना है. ऐसे में सवाल उठता है कि फिल्टर को कितने समय के अंतराल पर बदलते रहना चाहिए.

क्या करता है फिल्टर?

पानी को साफ करने में फिल्टर की काफी अहम भूमिका होती है. इसकी मदद से पानी में दूषित चीजों को छांटकर साफ पानी प्रदान करता है. साफ पानी में फिल्टर की भूमिका अहम है इसलिए उसको साफ रखना भी जरूरी है. समय के साथ फिल्टर में दूषित चीजें इकठ्ठा हो जाती हैं जिससे पानी साफ नहीं निकल पाता है. यही कारण है जिससे एक नियमित अंतराल पर उसकी सर्विसिंग और फिल्टर में बदलाव करते रहना चाहिए.

कब बदलते हैं फिल्टर?

वाटर प्यूरीफायर में आमतौर पर 5 तरह के फिल्टर होते हैं जिनके अलग-अलग काम होते हैं. आइए एक-एक कर उन सभी पर नजर डालते हैं और बदलने की अवधि बताते हैं.

  1. सेडिमेंट फिल्टर- इस फिल्टर की मदद से पानी में मौजूद बड़ी चीजें इकठ्ठा होती है. इसलिए इसकी बदली हर 3-6 महीने में करते रहना चाहिए.
  2. कार्बन फिल्टर- इस फिल्टर की मदद से पानी में मौजूद गंध और स्वाद दूर होते हैं. इसकी बदली आमतौर पर हर 6-12 महीने में की जानी चाहिए.
  3. RO मेंब्रेन- इसकी बदली आमतौर पर हर 2-3 साल के अंतराल पर होती रहनी चाहिए. हालांकि ये आपके इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है. अगर आप अधिक पानी का सेवन करते हैं तो इसके बदलने की अवधि भी कम होगी.
  4. यूवी लैंप- आपके फिल्टर में अगर यूवी लैंप लगी हुई है तो उसके प्रभाव को बरकरार रखने के लिए सालाना आधार पर उसकी बदली करते रहनी चाहिए.
  5. पोस्ट कार्बन फिल्टर- इस फिल्टर की मदद से आपके पानी का स्वाद बेहतर होता है. इसको हर 6-12 महीने के अंतराल पर बदलते रहना चाहिए.