हार्वर्ड-कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कितनी है फीस, जानें पूरी पढ़ाई पर कितना आता है खर्च
चलिए जानते हैं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में, जहां पढ़ाई का सपना हर छात्र देखता है. साथ ही जानेंगे वहां की फीस, स्कॉलरशिप के मौके और रहने का खर्च ताकि आप भी इन प्रतिष्ठित संस्थानों तक पहुंचने की तैयारी कर सकें.
दुनिया की मशहूर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. यहां एडमिशन मिलना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि इन यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए प्रतियोगिता बहुत कड़ी होती है और कई बार चयन का मौका 10% से भी कम होता है. सिर्फ एडमिशन ही नहीं, इन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और रहने का खर्च भी लाखों में होता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि स्कॉलरशिप इन खर्चों को काफी हद तक कम कर सकती है. तो चलिए जानते हैं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में, जहां पढ़ाई का सपना हर छात्र देखता है.
साथ ही जानेंगे वहां की फीस, स्कॉलरशिप के मौके और रहने का खर्च ताकि आप भी इन प्रतिष्ठित संस्थानों तक पहुंचने की तैयारी कर सकें.
Harvard University (USA)
खासियत: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक.
एडमिशन के चांस: केवल 3%.
एडमिशन क्राइटेरिया: सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, खास परीक्षाओं में अच्छे अंक, स्कूल/कॉलेज के बाहर की गतिविधियों में भागीदारी.
सालाना फीस: 44-45 लाख रुपये.
रहने का खर्च: 16-20 लाख रुपये.
स्कॉलरशिप:
Harvard Financial Aid Initiative (HFAI): 100% फीस माफ.
भारतीय छात्रों के लिए Inlaks Scholarship Program: ट्यूशन और रहने का खर्च कवर करता है.
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (USA)
खासियत: विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी.
एडमिशन के चांस: 3-4%.
एडमिशन क्राइटेरिया: गणित और विज्ञान में निपुणता, रिसर्च में रुचि.
सालाना फीस: ₹48-50 लाख.
रहने का खर्च: ₹14-20 लाख.
स्कॉलरशिप:
भारतीय छात्रों के लिए J.N. Tata Endowment Scholarship.
यूनिवर्सिटी के अन्य स्कॉलरशिप प्रोग्राम.
Stanford University (USA)
खासियत: नवाचार और उद्यमिता का केंद्र.
एडमिशन के चांस: 4-5%.
एडमिशन क्राइटेरिया: इंट्रेंस एग्जाम पास करना, संबंधित विषय में निपुणता, एक्स्ट्रा-करिकुलर नॉलेज.
सालाना फीस: ₹44 लाख।
रहने का खर्च: ₹16-20 लाख।
स्कॉलरशिप:
Harvard Financial Aid Initiative (HFAI).
भारतीय छात्रों के लिए Inlaks Scholarship Program.
इसे भी पढ़ें- फेसबुक-फ्लिपकार्ट-ड्रीम 11 जैसे प्लेटफॉर्म अब परमानेंट नहीं रख पाएंगे पर्सनल डाटा ! नए कानून में होंगे ये बदलाव
University Of Oxford (UK)
खासियत: दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक.
सालाना फीस: ₹30-40 लाख.
रहने का खर्च: ₹14-17 लाख.
स्कॉलरशिप:
Rhodes Scholarship: भारतीय छात्रों के लिए पूरी आर्थिक सहायता.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (UK)
सालाना फीस: ₹25-40 लाख.रहने का खर्च: ₹14-18 लाख।
स्कॉलरशिप:
यूनिवर्सिटी के स्कॉलरशिप प्रोग्राम.
Cambridge Commonwealth, European & International Trust.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी (USA)
खासियत: रिसर्च और इंटरनेशनल स्टडीज में अग्रणी.
सालाना फीस: ₹52 लाख.
रहने का खर्च: ₹16.5-21.4 लाख.स्कॉलरशिप:
Fulbright-Nehru Scholarship: भारतीय छात्रों को आर्थिक सहायता.