अब बटन वाले मोबाइल से होगी 10,000 रुपये तक की पेमेंट, जानें क्या है ये UPI 123PAY सिस्टम

RBI ने UPI 123PAY की लिमिट बढ़ा दी है. यूजर पहले जहां 5,000 रुपये तक की पेमेंट कर सकते थे, उसे RBI ने बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है. जानें क्या है ये UPI सिस्टम और कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल.

RBI ने बढ़ाई UPI 123PAY की लिमिट Image Credit: David Talukdar/Moment/Getty Images

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI 123PAY के जरिये की जाने वाली लेनदेन की सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 अक्टूबर को इसकी घोषणा की. नए नियम के तहत UPI 123PAY के जरिये यूजर हर रोज 10,000 रुपये का लेनदेन कर सकता है. नए नियम से पहले यह लिमिट 5,000 रुपये तक थी. लेकिन क्या आपको मालूम है UPI 123PAY का इस्तेमाल कहां और कैसे करते हैं?

UPI 123PAY क्या है?

सरकार ने कुछ समय पहले फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध कराया था. यह नया पेमेंट मेथड, फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. UPI 123PAY की मदद से फीचर फोन यानी कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले यूजर डिजिटल ट्रांसजेक्शन बगैर किसी इंटरनेट की उपलब्धता के  कर सकते हैं.

कैसे करें UPI 123PAY का इस्तेमाल?

NPCI के मुताबिक, फीचर फोन यूजर्स आईवीआर नंबर के जरिये यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को अपने फीचर फोन से (080-45163666, 08045163581 और 6366200200) पर कॉल करके अपनी UPI आईडी वेरीफाई करनी होगी. वेरिफिकेशन के बाद कॉल पर दिए जा रहे निर्देश को फॉलो कर यूजर अपनी पेमेंट कर सकता है. UPI 123PAY के जरिये यूजर 4 अलग-अलग तरीकों से भुगतान कर सकता है. उनमें से एक तरीका 99# डायल करना है.

  1. यूजर को अपने फोन से 99# डायल करना होगा.
  2. फिर यूजर को अपने फीचर फोन में 1 ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
  3. उसके बाद यूजर को लेनदेन टाइप का सेलेक्ट करना होगा.
  4. चौथे स्टेप में यूजर को पैसे भेजने वाले अकाउंट से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी. जिसमें यूपीआई आईडी शामिल है.
  5. उसके बाद यूजर को भेजे जाने वाले अमाउंट को दर्ज करना होगा.
  6. आखिर में यूपीआई पिन डालें फिर बस, हो गया ट्रांजेक्शन

कब हुई थी UPI की शुरुआत?

साल 2016 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की शुरुआत हुई थी. भारत में यूपीआई के लेनदेन से लोगों को काफी सहूलियत मिली है. हर रोज यूपीआई के जरिये लोग लाखों-करोड़ों रुपये की लेनदेन करते हैं. लेकिन कई लोगों को ऐसा लगता है कि यूपीआई पेमेंट के लिए स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है जबकि ऐसा नहीं है. आप अपने फीचर वाले कीपैड फोन से भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.