EPF में आपकी कंपनी पैसे डाल रही है या नहीं, ऐसे करें चेक
अगर आपकी कंपनी भी पीएफ भरने में चूक कर रही है. कंपनी आपके पीएफ अकाउंट में पैसा न डाले. तो आप क्या कर सकते हैं. आइए हम जानते हैं कि ऐसी स्थिति से निपटने के क्या तरीके हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को रिटारयमेंट के बाद पैसों की तंगी न झेलनी पड़े. इसी उद्देश्य के साथ डिजाइन किया गया है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करता है. पीएफ अकाउंट में कर्मचारी और कंपनी दोनों अपने वेतन का 1 फीसदी जमा करते हैं, लेकिन अगर कंपनी आपके पीएफ अकाउंट में पैसा न डाले. तो आप क्या कर सकते हैं. आइए जानते हैं आपके अधिकार क्या हैं.
डिफॉल्ट वेरीफाई करें
ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की शिकायत करने से पहले इस बार की जांच कर लें कि क्या सही में कंपनी ने पीएफ जमा करने में कोई चूक की है.
इसके लिए सबसे पहले आप आप EPFO पोर्टल पर लॉग इन करके अपनी EPF पासबुक चेक करें. उसके बाद अपने सैलरी स्लिप को चेक करें. अगर आपके सैलरी स्लिप और पासबुक दोनों से स्पष्ट हो की पीएफ नहीं जमा है तो EPFO ऑफिस में जाकर के एक बार क्लीयर करें.
कंपनी में बात करें
अगर आपको अपने पीएफ से रिलेटेड कोई शिकायत हो तो कंपनी में HR से इसके बारे में बात करें. कई बार कुछ ह्यूमन एयर की वजह से भी पीएफ जमा नहीं हो पाता है.
ईपीएफओ के पास शिकायत दर्ज करें
अगर आपको कंपनी की ओर से ठीक जबाव नहीं मिलता है और कंपनी पीएफ जमा करने से मना करती है तो आप ऑनलाइन, ऑफलाइन किसी भी तरीके से ईपीएफओ के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
कानूनी कार्रवाई का विकल्प
ईपीएफओ में शिकायत के अलावा आप कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं. आप लेवर कोर्ट और उपभोक्ता कोर्ट में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
सावधान रहें
आपको पीएफ से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए आपको पहले से सावधान रहना होगा. आप अपने फोन में EPFO पोर्टल से पीएफ बैलेंस पर नजर बनाए रखें, जिसके आपको किसी भी तरीके की गड़बड़ी को पहले पकड़ने में मदद मिलेगी. इसके अलावा अगर आप नौकरी छोड़ते हैं तो अपनी कंपनी से पीएफ से जुड़े सारे कागजात और डिटेल मांग लें.