8th Pay Commission: आ गई तारीख… जानें- किस दिन से अपना काम शुरू करेगा 8वां वेतन आयोग

8th Pay Commission: क्सपेंडिचर सचिव ने बीते दिन इस बारे में बताया है कि 8वां वेतन आयोग कब से अपना काम शुरू कर सकता है. लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के जरिए सैलरी में होने वाला लाभ मिलने की उम्मीद है.

8वां वेतन आयोग कब से शुरू करेगा काम? Image Credit: Getty image

8th Pay Commission: केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान पिछले महीने कर दिया था. लेकिन सभी कर्मचारियों के मन में यही सवाल है कि आखिर यह आयोग अपना काम कब से शुरू करेगा. वो कौन सी तारीख होगी, जिस दिन आयोग के सदस्यों का नाम फाइनल होग और वे कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने के लिए अलग-अलग स्टेक होल्डर से बात करना और डेटा जुटाना शुरू करेंगे. 8वां वेतन आयोग कब से अपने काम की शुरुआत करेगा, इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खुद एक्सपेंडिचर सचिव ने बीते दिन इस बारे में बताया है कि 8वां वेतन आयोग कब से अपना काम शुरू कर सकता है.

एक्सपेंडिचर सचिव ने दी जानकारी

एक्सपेंडिचर सचिव मनोज गोविल ने सोमवार 10 फरवरी को समाचार पोर्टल सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि 8वें वेतन आयोग, वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल महीने से अपना काम शुरू कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, संदर्भ की शर्तों (TOR) को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हरी झंडी की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग में अगर लागू हो गया ये प्रस्ताव, फिर 100000 पार हो जाएगी ऐसे कर्मचारियों की सैलरी, जानें बड़ी बातें

अगले बजट में होगा आवंटन

गोविल ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि 8वें वेतन आयोग का वित्तीय वर्ष 2026 पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और रक्षा मंत्रालय से इस पर उनका नजरिया मांगा जाएगा. न्यूज पोर्टल ने गोविल के हवाले से बताया कि वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए अगले केंद्रीय बजट में आयोग के वित्तीय प्रभाव के लिए आवंटन भी शामिल होगा. इस योजना से देश की यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.

8वां वेतन आयोग क्या है?

8वां वेतन आयोग केंद्र सरकार द्वारा गठित एक कमीशन है, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बदलाव के लिए सुझाव देना है. इस बदलाव वेतन वृद्धि शामिल होगी और भारत की मुद्रास्फीति दर के अनुरूप महंगाई भत्ते (DA) को भी एडजस्ट किया जाएगा. हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को कितनी फीसदी वेतन वृद्धि मिलेगी.

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के जरिए सैलरी में होने वाला लाभ मिलने की उम्मीद है. लगभग 65 लाख केंद्रीय सरकारी पेंशनभोगियों को भी पे स्ट्रक्चर में होने वाले बदलाव का लाभ मिल सकता है.