एफडी पर ये बैंक दे रहे 9 फीसदी का ब्याज, अभी पैसा लगाने में है फायदा | Which are the 5 banks in the country that are giving up to 9 percent interest on FD – Money9live
HomePersonal Finance Which are the 5 banks in the country that are giving up to 9 percent interest on FD
एफडी पर ये बैंक दे रहे 9 फीसदी का ब्याज, अभी पैसा लगाने में है फायदा
देश में 5 ऐसे स्मॉल फाइनेंशियल बैंक हैं, जो कि 3 साल तक की एफडी पर 9 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं. बस इसमें जमा की गई राशि 3 करोड़ से कम होनी चाहिए. जानें कौन से हैं वे बैंक
नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंकनॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रही है. बैंक ने ब्याज की अलग- अलग दरें निर्धारित की हैं. इसमें डेली डिपॉजिट स्कीम में 1 साल में 3 फीसदी नॉमर्ल रेट पर ब्याज मिलता है. वहीं, इसी स्कीम में सीनियर सिटिजन को 3.5 फीसदी का ब्याज मिलता है.
1 / 5
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंकइस लिस्ट में दूसरा नाम सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का है. यह बैंक भी तीन साल मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.6 फीसदी तक का ब्याज दे रही है.
2 / 5
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंकउत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सरकारी, प्राइवेट क्षेत्र के संगठनों के नौकरीपेशा लोगों को पर्सनल लोन देती है. यह बैंक भी तीन साल मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.5 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रही है.
3 / 5
जना स्मॉल फाइनेंस बैंकजन स्मॉल फाइनेंस बैंक 26 फीसदी प्रति वर्ष तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन भी देती है. यह बैंक तीन साल मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25 फीसदी का ब्याज दे रही है.
4 / 5
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंकयूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक भी एफडी पर 8.15 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. यह भारत का एक डिजिटल बैंक है. यह बैंक, गावों और दूर दराज के इलाकों में, जहां पैसों के लेन-देन के लिए कोई स्थाई व्यवस्था नहीं हैं. वहां पर काम करता है.