महिला सम्मान सेविंग और सुकन्या समृद्धि में कौन बेहतर, जानें कहां पैसा लगाने पर ज्यादा फायदा
केंद्र सरकार ने महिलाओं की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने और भविष्य के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दो योजनाएं शुरू की थीं. इनमें महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शामिल हैं. लेकिन इनमें निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि कौन-सी योजना किसके लिए बेहतर है.

Mahila Samman or Sukanya Samriddhi Yojana: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं हैं. ये योजनाएं मुख्य रूप से महिलाओं और लड़कियों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लाई गई हैं. हालांकि, इन योजनाओं का उद्देश्य अलग-अलग है और इनके फायदे भी अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों योजनाओं में क्या अंतर है और इनके क्या लाभ हैं.
क्या है अंतर
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) एक कम अवधि की बचत योजना है, जिसे 31 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था. इस योजना की maturity period 2 वर्ष की है. इसमें निवेश करने से सुरक्षित और स्थिर रिटर्न मिलता है. यह उन महिलाओं के लिए बेहतर है, जो कम जोखिम के साथ जल्दी रिटर्न चाहती हैं.
वहीं, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को 2015 में लॉन्च किया गया था. यह योजना लंबे समय तक बचत करने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है.
यह भी पढ़ें: दूरबीन से खोजने पर भी नहीं दिख रहे मल्टीबैगर, 12 गुना घट गई तादाद, 207 से घटकर रह गए सिर्फ 17
कितना कर सकते हैं निवेश
MSSC में आप 1,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह योजना सभी महिलाओं के लिए उपलब्ध है, चाहे वे किसी भी उम्र की हों. यदि नाबालिग लड़की इसमें निवेश करती है, तो उसका खाता माता-पिता द्वारा मैनेज किया जाता है. वहीं SSY के तहत 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये सालाना तक का निवेश किया जा सकता है.
कितना मिलता है ब्याज
- MSSC: यह 2 साल की अवधि के लिए है और इस पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता है. यह जल्दी रिटर्न चाहने वालों के लिए अच्छा विकल्प है.
- SSY: यह 15-21 साल की अवधि के लिए है और इस पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है. यह भविष्य के लिए लंबी अवधि की बचत करने वालों के लिए बेहतर है.
क्या हैं फायदे
- यदि आपको जल्दी पैसा चाहिए, तो MSSC एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसमें 2 साल के भीतर रिटर्न मिल जाता है.
- SSY में चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding Interest) का लाभ मिलता है, जिससे लंबे समय में अधिक रिटर्न प्राप्त होता है.
- SSY में आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर (tax) छूट का भी लाभ मिलता है.
Latest Stories

SIP का विकल्प बनी Post Office की ये स्कीम, बिना Risk के होगी मोटी कमाई

आपके पास कितने क्रेडिट कार्ड होने चाहिए, जानें क्या है नियम

कभी 1 किलो सोने में मिलती थी Maruti 800, आज BMW, वर्ल्ड टूर, सुपर बाइक… तो कल प्राइवेट जेट
