
Mutual Fund Investment में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा क्यों कर रही हैं निवेश, जानें वजह
महिलाओं का म्यूचुअल फंड निवेश में हिस्सा बढ़ रहा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) और क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्तिगत निवेशकों के कुल म्यूचुअल फंड संपत्ति (AUM) में महिलाओं की हिस्सेदारी एक-तिहाई (33%) है, जबकि कुल निवेशकों में उनकी संख्या केवल 24% है. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाएं आमतौर पर पुरुषों की तुलना में ज्यादा रकम निवेश करती हैं, इसलिए उनकी हिस्सेदारी कुल AUM में ज्यादा है. पिछले पाँच सालों में महिलाओं का म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है. मार्च 2019 में महिलाओं का कुल AUM 4.59 रुपया लाख करोड़ था, जो मार्च 2024 तक बढ़कर 11.25 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस वृद्धि के पीछे म्यूचुअल फंड उद्योग की विभिन्न पहलें और जागरूकता कार्यक्रम अहम भूमिका निभा रहे हैं. भारत के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महिलाओं की AUM हिस्सेदारी 33% से अधिक है. इनमें मिजोरम, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, गोवा, नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मेघालय, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
More Videos

धीरेन्द्र कुमार ने बताया क्यों यही है बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट टाइम?

ITR Filling में मैच नहीं हुई ये चीजें तो आएगा नोटिस |

ITR-U फाइल करने की अंतिम तारीख, 31 मार्च 2025 से पहले भरें; वरना लगेगा 50% अतिरिक्त टैक्स
