कमाई पर नहीं लगता टैक्स फिर भी जरूर भरें ITR, लोन से लेकर वीजा तक, इन 5 जगहों पर आसान हो जाएगा काम
अगर आपकी आय टैक्स योग्य सीमा में नहीं आती, तो क्या आपको ITR फाइल करना चाहिए? कई लोग इसे गैर-जरूरी मानते हैं, लेकिन यह एक बड़ा वित्तीय निर्णय हो सकता है. कुछ ऐसे फायदे हैं, जो आपको चौंका सकते हैं. जानिए पूरी जानकारी.
अक्सर लोग मानते हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) सिर्फ उन्हीं के लिए जरूरी है, जिनकी कमाई टैक्स योग्य सीमा में आती है. लेकिन यह सोचना बड़ी गलती साबित हो सकती है. ITR भरना सिर्फ एक कानूनी औपचारिकता नहीं बल्कि एक जरूरी वित्तीय दस्तावेज है, जो आपको कई तरह के फायदे दिला सकता है. रिफंड, निवेश, लोन और वीजा प्रोसेस जैसी सुविधाओं में यह अहम भूमिका निभाता है. इन फायदों में शामिल है:
- TDS रिफंड पाने का एकमात्र तरीका
अगर आपकी आय पर टैक्स TDS के रूप में कट चुका है लेकिन आपकी कुल कमाई टैक्स छूट की सीमा के अंदर है, तो आप ITR फाइल किए बिना इस अतिरिक्त कटौती को वापस नहीं पा सकते. सरकार के पास आपका अतिरिक्त पैसा फंसा रह सकता है.
- आने वाले वर्षों के लिए टैक्स बचत का मौका
अगर आपको स्टॉक, प्रॉपर्टी या बिजनेस में नुकसान हुआ है तो ITR फाइल करने से आप इन नुकसान को आने वाले सालों की आय के खिलाफ सेट-ऑफ कर सकते हैं. इससे आपकी टैक्स देनदारी कम होगी.
- बैंकिंग और फाइनेंशियल प्रोफाइल मजबूत बनाता है
अगर आप निवेश, बिजनेस शुरू करने या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो ITR आपकी वित्तीय साख (Financial Credibility) को मजबूत करता है. बैंक और वित्तीय संस्थान आपके ITR को देखकर आपको बेहतर डील ऑफर कर सकते हैं.
- लोन लेना होगा आसान
चाहे आप होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हों, बैंक और NBFC आमतौर पर ITR को आय प्रमाण पत्र के रूप में मांगते हैं. बिना ITR के या तो आपका लोन आवेदन अस्वीकृत हो सकता है या ऊंची ब्याज दर पर मिल सकता है.
- विदेश यात्रा और वीजा में मददगार
अगर आप अमेरिका, कनाडा, यूरोप या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की यात्रा करना चाहते हैं, तो वहां की एंबेसी वीजा प्रोसेस के दौरान आपकी वित्तीय स्थिरता देखने के लिए ITR की मांग कर सकती है. ITR फाइल करने से वीजा मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: ITR-1 या ITR-4, आपके लिए कौन है बेहतर… इन खास बातों का हमेशा रखें ध्यान
ITR भरने की तारीख 31 जुलाई 2025 है. विशेषज्ञों का मानना है कि चाहे आपकी आय टैक्सेबल हो या नहीं, समय पर ITR फाइल करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.