
सोना क्या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना चाहिए?
डोनाल्ड ट्रंप के Reciprocal Tariff के ऐलान के बाद देश और दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मच गया. अमेरिकी बाजार 6 फीसदी गिर गए और भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए एक ही दिन में खत्म हो गए. ऐसे में लोगों के मन में निवेश को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या हमें सेफ हेवन यानी सोना और चांदी में निवेश करना चाहिए या नहीं? लेकिन सोने को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि सोना अगले 5 साल में बहुत ऊंची कीमत तक जा सकता है, जिस पर किसी ने सोचा भी नहीं था. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सोने की कीमत 2.18 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि सोने में भारी बिकवाली आएगी और इसकी कीमत 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती है. अब असल में क्या हो रहा है और सोने की कीमत कहां जा सकती है? इस बारे में आज हम विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे.