IPL में घर बैठे यहां से कर सकते हैं कमाई, जानें कैसे
IPL से कमाई का मौका सिर्फ खिलाड़ियों और टीमों तक सीमित नहीं है. इंडिगो, जोमैटो, और सिएट टायर्स जैसी कंपनियां IPLसे सीधा फायदा उठा सकती हैं. वहीं, फैंटेसी ऐप्स Dream11 और My11Circle पर टीम बनाकर नकद पुरस्कार जीते जा सकते हैं. टैक्स नियमों के तहत इनाम पर 30% टैक्स और TDS भी काटा जाता है.

IPL 2025 Earnings: IPL कल यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है. क्रिकेट की दुनिया की सबसे महंगी लीग में खेल के अलावा पैसों की भी चर्चा होती है. इस लीग में खूब पैसा खर्च होता है और कमाया भी जाता है. जहां एक तरफ टीमों ने करोड़ों खर्च कर खिलाड़ियों को खरीदा है और अब मैच के दौरान विज्ञापनों और मैचों से कमाई करेंगी, वहीं दूसरी तरफ अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मैच फीस के अलावा हर मैच में इनाम के तौर पर भी लाखों की कमाई होती है. इसके अलावा इससे जुड़ी लगभग हर चीज में कमाई का विकल्प मौजूद है. लेकिन इन सबके अलावा अगर आप कहीं से भी इससे जुड़े नहीं हैं तो भी आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं.
घर बैठें कैसे करें कमाई
आप घर बैठे कुछ कंपनियों के शेयर में पैसे लगा के कमाई से कर सकते है. जैसे इंडिगो, जोमैटो और सिएट टायर्स जैसी कंपनियां IPL2025 से फायदा उठा सकती हैं. इंडिगो की हवाई यात्रा की मांग बढ़ेगी, क्योंकि मैच देखने वाले पैसेंजर, टीम मैनेजमेंट और मीडिया से जुड़े लोग ज्यादा ट्रैवल करेंगे. इसी तरह, IPLके दौरान लोग घर पर मैच देखते समय ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं, जिससे जोमैटो और स्विगी की डिमांड बढ़ती है. मैच के दौरान ग्रुप ऑर्डर्स और स्पेशल डील्स से इनका रेवेन्यू बढ़ सकता है.
सिएट टायर्स, IPL 2025 का ऑफिशियल अंपायर पार्टनर है, जिससे उसकी ब्रांड वैल्यू बढ़ने की संभावना है. अंपायर्स की यूनिफॉर्म पर सिएट का लोगो नजर आने से कंपनी को बड़ा प्रमोशनल बेनिफिट मिलेगा. टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने वाले विज्ञापनों से सिएट की सेल्स और ब्रांड वैल्यू बढ़ सकती है. IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में ब्रांड की मौजूदगी से कंपनियों को मार्केटिंग और सेल्स में बड़ा फायदा होता है, जिससे इनके शेयरों पर भी असर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL में Dream11 और My11Circle से कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, अभी से जान लें नियम
फैंटेसी एप्स से करें कमाई
ड्रीम11 और माय11सर्कल जैसे फैंटेसी एप्स पर आप फैंटेसी क्रिकेट खेलकर नकद पुरस्कार और इनाम जीत सकते हैं. मेगा कॉन्टेस्ट में पहला इनाम 4 लाख से 2.5 करोड़ रुपये तक हो सकता है . 2023 में ड्रीम11 ने 170 से ज्यादा करोड़पति बनाए और इसके पास 200 मिलियन (20 करोड़) यूजर्स हैं .
तो वहीं माय11सर्कल मेगा कॉन्टेस्ट में एंट्री फीस केवल 49 रुपये है और हर दिन 3 करोड़ रुपये जीतने का मौका मिलता है. इस प्लेटफॉर्म पर 10 मिलियन से ज्यादा खिलाड़ी जुड़े हैं और महिंद्रा थार जीतने का भी मौका मिलता है. माय11सर्कल फैंटेसी क्रिकेट के शौकीनों के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ है और अपनी सस्ती एंट्री फीस के कारण ज्यादा लोगों को आकर्षित करता है. IPLके दौरान इस ऐप पर भी यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी होती है.
Latest Stories

HDFC बैंक ने लॉन्च की एम्बेसी फिक्स्ड डिपॉजिट, आम नगारिक नहीं… सिर्फ ऐसे लोग कर सकेंगे निवेश

DA hike पर फिर टला फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को अब कब मिलेगी Good News?

IPL में Dream11 और My11Circle से कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, अभी से जान लें नियम
