इन 3 तरीकों से क्रेडिट कार्ड से सीधे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं पैसा, ये है तरीका

क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना एक मुश्किल टास्क है. ऐसे में हम आज आपके लिए इसे आसान कर देंगे. अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करते है तो आपको बैंक या सेवा प्रोवाइडर को एक निश्चित प्रतिशत फीस देनी होती हैं. क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर ब्याज सामान्य खरीदारी से ज्यादा होता है.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: @Tv9

Credit card Tips: क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना एक मुश्किल टास्क है. ऐसे में हम आज आपके लिए इसे आसान कर देंगे. अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करते है तो आपको बैंक या सेवा प्रोवाइडर को एक निश्चित प्रतिशत फीस देनी होती हैं. क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर ब्याज सामान्य खरीदारी से ज्यादा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ब्याज-मुक्त अवधि कम होती है. साथ ही कुछ बैंक या थर्ड-पार्टी सेवाएं एक्स्ट्रा शुल्क ले सकती हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है.

डायरेक्ट ट्रांसफर
कुछ बैंक अपने मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं. हालांकि, यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं होती और इसके लिए बैंक की मंजूरी चाहिए.
एटीएम से कैश निकालना
आप क्रेडिट कार्ड से एटीएम के जरिए नकदी निकाल सकते हैं और फिर उसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं. लेकिन इसमें ज्यादा फीस और तुरंत ब्याज लगता है. इसलिए यह महंगा पड़ सकता है.
थर्ड-पार्टी सेवाएं
कुछ डिजिटल वॉलेट या पेमेंट ऐप्स आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने और फिर बैंक खाते में ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं. ऐसी सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले उनकी विश्वसनीयता और शुल्क की जांच जरूर करें.

इन बातों का रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड की सीमा का ज्यादा उपयोग आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है. ब्याज से बचने के लिए ट्रांसफर किए गए पैसे को जल्दी चुकाने की योजना बनाएं. अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों को ध्यान से पढ़ें और बैंक से पूरी जानकारी लें ताकि आपको फीस और असर का पता हो.

क्रेडिट कार्ड का नामप्रति माह ब्याज दरवार्षिक ब्याज दर (APR)
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड3.6%52.86%
एसबीआई कार्ड एलीट3.50%42%
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड3.6%43.2%
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड3.4%49.36%
अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड3.5% से 3.8%42% से 45.6%
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड3.6%43.2%
कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड3.75%45%
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड3.50%42%
एचडीएफसी बैंक डायनर्स क्लब प्रिविलेज3.6%43.2%
सोर्स: पॉलिसी बाजार

ये भी पढ़े: IPL में ताबड़तोड़ छक्के, बैट का ये हिस्सा बन जाता है ‘बाहुबली’; जानें इसके पीछे का साइंस और 300 साल पुराना नाता