लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल API पर ताबड़तोड़ एक्शन, 14 और नई FIR दर्ज; जानें पूरा मामला
अंसल एपीआई के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाना, गोमतीनगर और हजरतगंज में कुल 16 एफआईआर दर्ज हुई हैं. आरोप है कि कंपनी ने पूरी पेमेंट लेने के बावजूद खरीदारों को प्लॉट और विला नहीं दिए. अनुपम अग्रवाल सहित कई निवेशकों ने धोखाधड़ी और धमकी की शिकायत की है.
Ansal API: अंसल ग्रुप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल एपीआई के खिलाफ 14 और एफआईआर दर्ज की गई हैं. इससे पहले गोमतीनगर और हजरतगंज थाने में दो मामले दर्ज किए गए थे. कंपनी के निदेशकों पर पर्याप्त पेमेंट लेने के बावजूद प्लॉट और विला देने में विफल रहने के लिए खरीदारों को धोखा देने का आरोप है.
कई पीड़ित खरीदारों ने अंसल इंफ्रा के निदेशकों पर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया. इन खरीदारों का कहना है कि पैसा लेने के बाद भी अभी तक प्रॉपर्टी नहीं मिली है. सबसे बड़े धोखाधड़ी मामलों में से एक अनुपम अग्रवाल का है, जो एमार गोमती ग्रीन्स के निवासी हैं. उन्होंने सितंबर 2022 में 1,528 वर्ग फुट के प्लॉट के लिए 2.32 करोड़ रुपये का पेमेंट किया था. उन्हें तत्काल रजिस्ट्रेशन का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वही जमीन पहले ही 3.33 करोड़ रुपये में किसी और को बेची जा चुकी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनसे 2 करोड़ रुपये ब्लैक में वसूलने की कोशिश की.
कई घर खरीदारों ने शिकायतें दर्ज कराईं
ET realty की रिपोर्ट के मुताबिक, अंसल ग्रुप के खिलाफ कई खरीदारों ने शिकायतें दर्ज की हैं. साथ ही इन सभी खरीदारों ने अन्सल एपीआई के मालिकों और प्रमोटरों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. निवेशकों ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशकों प्रणव अंसल, सुशील अंसल, राजेश्वर राव, विकास सिंह, विनय तिवारी, प्रशांत और मनोज कपूर पर यूपी के इतिहास में सबसे बड़े रियल एस्टेट धोखाधड़ी में से एक को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इनमें बड़े वित्तीय नुकसान की डिटेल्स दी गई है.
इनको हुआ इतना नुकसान
- रिटायर्ड आर्मी कैप्टन कन्हैया लाल ने 12.81 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- गोमतीनगर एक्सटेंशन के राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने 3.5 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- अलीगंज की पुष्पलता बाजपेयी ने 13.21 लाख रुपये के नुकसान की शिकायत दर्ज कराई है.
- आशियाना की वीना चंदानी ने 16.63 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- आजमगढ़ के अरुण कुमार ने 17.50 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- लखनऊ के बीरेंद्र कुमार गिरि ने 30 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- प्रशांत कुमार ने 24 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- उमाशंकर मिश्रा ने 30.74 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- सादिया बानो ने 7.02 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- आशीष कौशल ने 10.92 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- अन्जू गोयल ने 23.02 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- नावीन कुमार सिंह ने 5.71 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
- ओमैक्स सिटी के कैलाश चंद्र को तीन प्लॉट्स के निबंधन में समस्या का सामना करना पड़ा.