सुर्खियों में रहीं बॉलीवुड की ये प्रॉपर्टी डील्‍स, इन बड़े सितारों के नाम हैं शामिल

बॉलीवुड किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. बॉलीवुड सितारों की ज़िंदगी में क्या चल रहा है, इसे जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. शाहरुख़ खान के मन्नत की बात करें या अमिताभ बच्चन के जलसा की, ये अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी प्रॉपर्टी डील्स हैं, जो सुर्खियों में रही हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड में हुई 5 ऐसी प्रॉपर्टी डील्स के बारे में जो चर्चा में रही हैं.

राजेश खन्नाराजेश खन्ना के बंगले का नाम कभी ‘डिंपल’ तो कभी ‘आशीर्वाद’ रखा गया. यह बंगला 90 करोड़ रुपये का था. ‘आशीर्वाद’ नामक इस बंगले में सिर्फ राजेश खन्ना ही नहीं बल्कि भारत भूषण सहित कई दिग्गजों ने निवास किया. यह बंगला बांद्रा के सामने स्थित था. 1970 के दशक में यह बंगला राजेश खन्ना के स्टारडम का गवाह था. 50 के दशक में इस बंगले के मालिक भारत भूषण थे. भारत भूषण ने महज 60 हजार रुपये में इसे राजेंद्र कुमार के नाम कर दिया था.
1 / 5
राजेश खन्ना ने कुमार से इस बंगले को 3.5 लाख रुपये में खरीद लिया, जिसके बाद इस बंगले का नाम ‘आशीर्वाद’ रखा गया. राजेश खन्ना के निधन के बाद उनकी दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी ने इसे बेचने का प्लान किया. 2014 में ऑल कार्गो लॉजिस्टिक्स के अध्यक्ष शशि किरण शेट्टी ने इसे 90 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पिता के निधन के महज दो साल बाद ‘आशीर्वाद’ को बेचने पर लोगों ने खूब आलोचना की थी.
2 / 5
कंगना रनौतभाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने मुंबई के पाली हिल वाले बंगले को बेच रही हैं. साल 2020 में मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण के कारण इसे ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद यह चर्चा में आया था. इसी बंगले में कंगना ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला हुआ है. प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बंगला ₹40 करोड़ में बिकने के लिए तैयार है.
3 / 5
साथ ही उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में 1.56 करोड़ रुपये में एक ऑफिस खरीदा है. 407 वर्ग फुट में फैली यह प्रॉपर्टी आर्क वन नामक बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर है. इसे 38,391 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से खरीदा गया था. कंगना ने 9.37 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फी चुकाई है.
4 / 5
अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन 1999 में अपने बिजनेस अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) की लॉस के कारण कर्ज में डूब गए थे. इसके बाद लेनदार उनके पर्सनल प्रॉपर्टी को जब्त करने के लिए आने लगे थे. ‘कुड़की’ की यह खबर खूब सुर्खियों में रही थी. अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपने प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के रूप में जाना जाता था. उन्होंने बताया कि उन पर अलग-अलग लोगों का 90 करोड़ से ज़्यादा का कर्ज था. लेनदार उनके दरवाज़े पर आते थे, गाली-गलौज करते थे और धमकी देते थे.
5 / 5