गाजियाबाद में बनेगी 6 किलोमीटर लंबी रिंग रोड, इस एरिया के लोगों को होगा फायदा
Delhi-NCR में सड़कों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, एक के बाद एक कई सड़कें बनाई जा रही हैं. ऐसे में राजनगर एक्सटेंशन के पास करीब छह किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड का काम जल्द ही पूरा होने वाला है. यह रोड 10 महीने में पूरा होने का अनुमान है. इससे इन इलाकों में जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.
Delhi-NCR को जाम से मुक्त कराने और यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इन इलाकों में रिंग रोड, एक्सप्रेसवे और कई अन्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसी दिशा में राजनगर एक्सटेंशन के पास करीब छह किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड का काम जल्द ही पूरा होने वाला है. इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) जल्द ही भूमि अधिग्रहण करेगा. इस क्षेत्र में यातायात को आसान बनाने के लिए चार नई सड़कें बनाने की भी योजना है.
10 महीने में पूरा होगा काम
राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आउटर रिंग रोड बनाने की योजना पर काम कर रहा है. यह सड़क नूर नगर में सिटी फॉरेस्ट के पास डी सेक्शन को शाहपुर निज मोरटा में नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड से जोड़ेगी.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब चार किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन बाकी के दो किलोमीटर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि अगले 10 महीनों में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: इस भारतीय ने बनाई चैंपियंस ट्राफी विजेता को मिलने वाली सफेद जैकेट, जानें क्या होता है खास
65 करोड़ रुपये होगा खर्च
अटोर (11,903 वर्ग मीटर), मोरटा (8,645 वर्ग मीटर), मोटी (23,510 वर्ग मीटर) और शाहपुर निज मोरटा (15,781 वर्ग मीटर) में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. इस परियोजना पर करीब 65 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक, आउटर रिंग रोड के अलावा GDA राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख सड़कों पर चार नई सड़कें बनाएगा, जिनके लिए योजना तैयार की जा रही है.
हम-तुम रोड के पास 24 मीटर चौड़ी सड़क और सिकरोड़ के पास 45 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी. इनमें से एक सड़क भांडा रोड को नूर नगर गांव से जोड़ेगी, जबकि दूसरी रिवर हाइट्स हाई-राइज कॉम्प्लेक्स के पीछे से जुड़ेगी.