गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट, 74 KM लंबी लिंक रोड के निर्माण को मिली मंजूरी; इन गांवों से गुजरेगी सड़क

YEIDA ने नोएडा एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले 74.3 किमी लंबे और 120 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है. 4,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना में 54 गांवों की जमीन ली जाएगी. यह रास्ता यमुना एक्सप्रेसवे, फिल्म सिटी और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

सड़क निर्माण में 54 गांवों की जाएगी जमीन. Image Credit: @tv9

Link road connecting Noida Airport to Ganga Expressway: नोएडा एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली लिंक रोड को लेकर बड़ा अपडेट आया है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 120 मीटर चौड़े और 74.3 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है. यह एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. इस परियोजना का बजट लगभग 4,000 करोड़ रुपये है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है. यह नया एक्सप्रेसवे नोएडा एयरपोर्ट को बुलंदशहर, औरंगाबाद, स्याना, गढ़मुक्तेश्वर और आसपास के छोटे इलाकों से जोड़ेगा.

नया एक्सप्रेसवे YEIDA के सेक्टर-21 से शुरू होगा, जहां इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट प्रस्तावित है और बुलंदशहर के स्याना के पास गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. यह मार्ग सेक्टर-21 पर यमुना एक्सप्रेसवे को छुएगा और बुलंदशहर के शहरी क्षेत्र, औरंगाबाद, बीबी नगर जैसे इलाकों से होते हुए स्याना में गंगा एक्सप्रेसवे से मिलेगा.

एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को मिला NOC

YEIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कहा कि हमने इस नए एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया है, क्योंकि हमारा मकसद कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है और नोएडा एयरपोर्ट को आसपास के सभी इलाकों से जोड़ना है. इसी सोच के तहत यह नया एक्सप्रेसवे न सिर्फ यमुना एक्सप्रेसवे से, बल्कि जल्द शुरू होने वाली फिल्म सिटी से भी सीधे और बिना रुकावट के जुड़ जाएगा.

YEIDA ने इस नए एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया है. अधिकारियों के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए UPEIDA को जमीन अधिग्रहण शुरू करने से पहले NOC की जरूरत थी, क्योंकि यह रास्ता यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के कई नए विकसित हो रहे सेक्टर्स जैसे सेक्टर 28, 29, 32 और 33 से होकर गुजरेगा.

ये भी पढ़ें- नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ने वाली है प्रॉपर्टी की कीमत, जल्द लागू होगा नया सर्किल रेट

लिंक रोड में 54 गांव की जाएगी जमीन

इस लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर जिलों के कुल 54 गांवों की जमीन की जरूरत होगी. इसमें गौतम बुद्ध नगर के 9 और बुलंदशहर जिले के 45 गांव शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, यह नया एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे को 24.8 किलोमीटर के पॉइंट पर छुएगा और 44.3 किलोमीटर के माइलस्टोन पर गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा.

इससे जुड़ जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे

अरुण वीर सिंह ने कहा कि चूंकि यह नया एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है, तो गंगा एक्सप्रेसवे भी अपने आप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ जाएगा. इससे यात्रियों को सफर में काफी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- नोएडा में रुके प्रोजेक्ट्स को मिली रफ्तार, अथॉरिटी ने वसूले 533.91 करोड़ रुपये; खरीदारों को मिला मालिकाना हक