Adani Township: नवी मुंबई के पास 1,000 एकड़ में 10,000 करोड़ का प्रोजेक्ट ला रहा अडानी समूह
Adani Group की रियल्टी कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 1,000 एकड़ में एक विशाल टाउनशिप विकसित करने जा रही है. 10,000 करोड़ रुपये की यह परियोजना अहमदाबाद के शांतिग्राम मॉडल से प्रेरित है. इसमें आलीशान अपार्टमेंट और प्लॉट शामिल होंगे.
Adani Reality अपना अब तक का सबसे बड़ा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी कर रही है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 1,000 एकड़ की इस टाउनशिप पर अडानी समूह की तरफ से 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जाएगा. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक “नवी मुंबई टाउनशिप के आकार और पैमाने को देखते हुए, अनुमानित निवेश शांतिग्राम से दोगुना यानी 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. अभी, इस परियोजना को अडानी पनवेल के नाम से जाना जाता है, लेकिन नाम और प्रारूप शांतिग्राम से प्रेरित है.” धारावी प्रोजेक्ट करीब 600 एकड़ में फैला है, जबकि यह प्रोजेक्ट 1,000 एकड़ में फैला हुआ है.
प्रोजेक्ट लॉन्चिंग की तैयारी जारी
मिंट की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल अडानी समूह की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल टाइमलाइन पेश नहीं की है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इसका आधिकारिक लॉन्च नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद होने की उम्मीद है. हालांकि, जमीनी स्तर पर काम जारी है. इस प्रोजेक्ट के लिए सेल्स ऑफिस तैयार हो चुका है. फिलहाल कंपनी इस बात पर विचार कर रही है कि इस प्रोजेक्ट के तहत किस तरह के प्रोडक्ट पेश किए जाएं. कितने अपार्टमेंट हों और कितने प्लॉट हों, पहले किस तरह के प्रोडक्ट लॉन्च किए जाने चाहिए.
रेगुलेटरी अप्रुवल के लिए काम शुरू
प्रोजेक्ट के आधिकारिक लॉन्च से पहले अडानी रियल्टी सभी जरूरी रेगुलेटरी अप्रुवल लेने के लिए काम कर रही है. इसके लिए फिलहाल यहां बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा टाउनशिप तक सीधी पहुंच के लिए नई सड़क भी बनाई जा रही है. अडानी रियल्टी ने करीब 15 साल पहले रियल एस्टेट क्षेत्र में कदम रखा था. शुरुआत में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का हिस्सा रहा यह रियल्टी कारोबार अब अडानी प्रॉपर्टीज के जरिये अडानी रियल्टी ब्रांड के तहत काम करता है. कंपनी ने भारत में तेजी से बढ़ती घरों की मांग का फायदा उठाते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है. पिछले साल, इसने नवी मुंबई के नेरुल में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना 9 पीबीआर लॉन्च की, जिसमें पाम बीच रोड के किनारे नौ हाई राइज इमारतें शामिल हैं.
रिडेवलपमेंट के काम में भी आगे
अडानी रियल्टी सिर्फ नए प्रोजेक्ट ही लॉन्च नहीं कर रही है, बल्कि रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दे रही है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2024 तक अडानी रियल्टी के पोर्टफोलियो में 20 करोड़ वर्ग फीट के प्रोजेक्ट हैं. धारावी के अलावा कंपनी ने हाल ही में गोरेगांव में 36,000 करोड़ के मोतीलाल नगर पुनर्विकास की नीलामी हासिल की है. इसके अलावा अडानी की एक सहायक कंपनी ने दक्षिण मुंबई के कारमाइकल रोड पर 170 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत पर 1.1 एकड़ का एक बड़ा भूखंड खरीदा है.