अक्षय कुमार निकले असली ‘खिलाड़ी’, लगभग दोगुनी कीमत पर बेचा अपना मुंबई का ये फ्लैट

बॉलीवुड एक्‍टर इन-दिनों अपने अपार्टमेंट को बेचने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका ये घर मुंबई के बोरीवली ईस्‍ट में था. उन्‍होंने इसे 2017 में खरीदा था. अब उन्‍होंने इसे अच्‍छी कीमत पर बेच दिया, तो कितने में बिकी उनकी ये प्रॉपर्टी जानें पूरी डिटेल.

अक्षय कुमार ने बेचा अपना मुंबई का फ्लैट Image Credit: freepik

Akshay Kumar sells apartment: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार खिलाड़ी के नाम से भी जाने जाते हैं. इस बार अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि मुंबई के बोरीवली ईस्ट में अपने एक अपार्टमेंट को बेचने की वजह से चर्चाओं में हैं. उन्‍होंने अपना यह फ्लैट 4.25 करोड़ रुपये में बेचा है. यह डील जनवरी 2025 में रजिस्टर्ड हुई. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट से सामने आई है.

मुंबई के उत्तर-पश्चिमी किनारे स्थित बोरीवली इलाके में मौजूद उनका ये अपार्टमेंट ऐसे एरिया में है जो हरे-भरे पेड़ों, संजय गांधी नेशनल पार्क, कान्हेरी गुफाओं और मनोरंजन पार्क जैसे वाटर किंगडम और एस्सेल वर्ल्ड के लिए मशहूर है. अक्षय कुमार का बेचा गया ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी के स्काई सिटी प्रोजेक्ट में है, जो 25 एकड़ में फैला हुआ. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जहां फ्लैट्स 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स के तौर पर हैं.

कितने में खरीदा था फ्लैट?

अक्षय के इस फ्लैट का कारपेट एरिया 1073 वर्ग फुट है और इसके साथ दो कार पार्किंग स्पेस भी हैं. अक्षय ने यह फ्लैट नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसकी कीमत अब बढ़कर 4.25 करोड़ रुपये हो गई है. डील में स्टांप ड्यूटी की रकम 25.5 लाख रुपये और रजिस्ट्रेशन चार्ज 30,000 रुपये अदा किए गए हैं.

क्‍या कहते हैं आंकड़े?

स्क्वायर यार्ड्स के डेटा इंटेलिजेंस के मुताबिक, ओबेरॉय स्काई सिटी में जनवरी से दिसंबर 2024 तक 216 सेल रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसकी कुल कीमत 848 करोड़ रुपये रही है. इस प्रोजेक्ट में औसत रीसेल प्रॉपर्टी की कीमत 39,522 रुपये प्रति वर्ग फुट है.