अलीगढ़ में प्लॉट खरीदने का मौका, 4 मार्च है आखिरी तारीख, दिल्ली से महज 2 घंटे की दूरी

अलीगढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम के तहत मेगा ई-नीलामी कर रही है. यह नीलामी 4 मार्च 2025 तक एडीए के ऑनलाइन पोर्टल पर चलेगी. इसके तहत 245 प्लॉट और 12 मल्टी पर्पज प्लॉट मौजूद हैं.

अलीगढ़ डेवलपमेंट अथऑरिटी ने शुरू किया ट्रांसपोर्ट नगर स्किम Image Credit:

Aligarh Development Authority Mega Auction: अगर आप अलीगढ़ में प्लॉट खरीदकर बिजनेस करने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण एक नई योजना लेकर आया है, जिसका नाम ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम है. इसके तहत 245 प्लॉट और 12 मल्टीपर्पज प्लॉट की मेगा ई-नीलामी हो रही है. यह नीलामी 19 फरवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक एडीए के ऑनलाइन पोर्टल पर चल रही है. इस नीलामी में ढाबा, नर्सिंग होम, बैंक/ए.टी.एम., ऑफिस/कार्यालय, सामुदायिक सुविधा एवं सर्विस स्टेशन आदि के लिए प्लाट्स शामिल हैं.

दिल्ली से कितनी है दूरी

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अलीगढ़ में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की यह योजना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है. क्योंकि दिल्ली से अलीगढ़ की दूरी मात्र 120 किलोमीटर है, जिसे लगभग 2 घंटे में तय किया जा सकता है.

कहां मिलेगा प्लॉट ?

कितनी है कीमत ?

इस नीलामी में विभिन्न आकार के भूखंड उपलब्ध हैं. 1250 वर्ग मीटर के प्लाट का आरक्षित मूल्य 20 लाख रुपये, 1000 वर्ग मीटर का 16 लाख रुपये, 600 वर्ग मीटर का 9.30 लाख रुपये और 375 वर्ग मीटर का 6 लाख रुपये रखा गया है. इसके अलावा 162 वर्ग मीटर का प्लाट 2.592 लाख रुपये, 128 वर्ग मीटर का 2.048 लाख रुपये और 112.5 वर्ग मीटर का 1.80 लाख रुपये में उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- क्या है सेलेनियम, जो गेहूं में पाया जाता है, जिससे गंजे होने का हो रहा है दावा, जानें बुलढाणा की कहानी

प्लॉट्स की डिटेल्स

टाइपक्षेत्रफल (वर्ग मीटर)आरक्षित मूल्य (₹ लाख में)
A1250 sqm20.00 लाख रुपये
B1000 sqm16.00 लाख रुपये
F375 sqm6.00 लाख रुपये
G200 sqm3.20 लाख रुपये
H162 sqm2.5920 लाख रुपये
I128 sqm2.0480 लाख रुपये
J112.5 sqm1.80 लाख रुपये

इसे भी पढ़ें- मुकेश अंबानी कर रहे ‘ब्रैन मैपिंग’, गूगल के गढ़ में लगाई सेंध; IPL से होगी बंपर कमाई!