जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं अमिताभ और अभिषेक, कर लिए 100 करोड़ के वारे-न्यारे

Amitabh Bachchan और उनके बेटे Abhishek Bachchan अब मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में बड़े खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने हाल में 25 करोड़ रुपये का फिर से निवेश किया है.

जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं अमिताभ और अभिषेक, कर लिए 100 करोड़ के वारे-न्यारे Image Credit: PTI/Getty Images

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में बड़ा इंवेस्टमेंट किया है. उन्होंने शहर के पॉश इलाके मुलुंड वेस्ट में 24.95 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. इस निवेश के बाद बच्चन परिवार की रियल एस्टेट में कुल निवेश 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसी के साथ वे मुंबई के प्रॉपर्टी मार्केट में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं.

प्रॉपर्टी प्लेटफॉर्म स्क्वेयर यार्ड से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चन परिवार ने ओबेरॉय रियलटी के प्रीमियम प्रोजेक्ट, ईटेरनिया में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. यह प्रोजेक्ट पहले से ही तैयार (रेडी टू मूव इन) हैं जो 3 बीएचके और 4 बीएचके अपार्टमेंट्स हैं. इन प्रॉपर्टी का कुल कारपेट एरिया 10,216 वर्ग फीट है, जिसमें आठ अपार्टमेंट 1,049 वर्ग फीट के और दो अपार्टमेंट 912 वर्ग फीट के हैं. हर फ्लैट के साथ दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं और इस सौदे पर कुल Rs 1.5 करोड़ का स्टांप शुल्क लगा है.

कितना है अभिषेक बच्चन का निवेश?

अभिषेक बच्चन ने इनमें से छह अपार्टमेंट 14.77 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने बाकी चार अपार्टमेंट 10.18 करोड़ रुपये में लिए हैं. 2020 से, बच्चन परिवार मुंबई के सेलेब्रिटी रियल एस्टेट मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरा है. स्क्वेयर यार्ड के अनुसार, उन्होंने मुंबई में लगभग 0.19 मिलियन वर्ग फीट प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कुल कीमत 219 करोड़ रुपये है.

बता दें मुंबई के मुलुंड वेस्ट में जहां बच्चन परिवार ने निवेश किया है वह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के आमतौर पर पसंद किए जाने वाले जुहू, बांद्रा और गोरेगांव जैसे इलाकों से अलग है. ऐतिहासिक रूप से, बॉलीवुड सितारों ने इन जगहों पर ज्यादा निवेश किया है. वहीं, कुछ सेलेब्रिटी जैसे शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पास के बीच डेस्टिनेशन अलीबाग में भी निवेश किया है.

हालांकि, इलाके के हिसाब से मुलुंड की स्थिति बेहतर है क्योंकि यह सेंट्रल और वेस्ट मुंबई के साथ-साथ पुणे से भी अच्छे से जुड़ा हुआ है.

बच्चन परिवार के रियल एस्टेट निवेशों की खबरें सुर्खियों में हैं. अभिषेक ने हाल ही में बोरीवली के ओबेरॉय स्काय सिटी प्रोजेक्ट में छह अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह प्रोजेक्ट अब भी निर्माणाधीन है. उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी इसी सेक्टर में दो लग्जरी अपार्टमेंट लगभग 7 करोड़ रुपये में 29 मई, 2024 को खरीदे हैं. खबरों के अनुसार, अक्षय कुमार ने भी इसी प्रोजेक्ट में निवेश किया है.